YouTube Charges News: यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो और म्यूजिक का आनंद लेने वालों के लिए बड़ी खबर है. Google ने यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम (YouTube Music Premium) के लिए एनुअल यानी सालाना प्लान लॉन्च कर दिए हैं.
जानिए क्या हैं नए प्लान की कीमत-ऑफर भी मिल रहा
यूट्यूब के मासिक और तिमाही प्लान पहले से आए हुए हैं लेकिन सालाना प्लान के लिए गूगल ने पहली बार प्लान निकाले हैं. गूगल ने इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर फिलहाल 23 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए डिस्काउंट रेट वाले ऑफर निकाले हैं. आप YouTube प्रीमियम का सालाना सब्सक्रिप्शन 1,159 रुपये और YouTube Music Premium 889 रुपये में पा सकते हैं.
सालाना प्लान के बारे में जानें
सालाना प्लान में हर महीने आपको शुरुआत में ही पैसे देने होंगे, हालांकि कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि इंट्रोडक्टरी प्लान पूरा होने पर कितने रुपये में यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिल पाएगा.
गूगल ने भारत के अलावा इन प्लान को अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील, रूस, तुर्की, जर्मनी, थाईलैंड और जापान में भी लॉन्च किया है. बता दें कि यूट्यूब वैश्विक तौर पर वीडियो और संगीत के लिए जाना जाता है और इस पर दुनिया के कई देशों के नागरिक अपना मनोरंजन करते हैं.
कैसे लें नए प्लान
यूजर्स को अपने मौजूदा प्लान से सालाना प्लान में जाना है तो उन्हें मौजूदा मेंमबरशिप कैंसिल करानी होगी और नया साइनअप करना पड़ेगा. इसके साथ ही बता दें कि प्रीपेड यूजर्स ऑटोमैटिक तरीके से सालाना प्लान पर शिफ्ट किए जाएंगे जब उनका मौजूदा प्लान एक्सपायर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें