Google Layoffs 2023 : दुनिया भर में आर्थिक मंदी का सामना बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां (Tech Companies) कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने कर्मचारियों की छंटनी करना एक मात्र रास्ता निकाला है. हाल ही में गूगल ने अपने 12000 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था, इसकी शुरुआत हो चुकी है. इससे निपटने के लिए गूगल अपने खर्चे कम करने में जुटी है. धीरे-धीरे कई हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला जा रहा है, और ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वही दूसरी ओर एक ऐसे कर्मचारी को इस लिस्ट में शामिल कर लिया, जो एक महिला है. साथ ही उसके गर्भ में 34 हफ्तों का अजन्मा बच्चा पल रहा है. इस महिला ने अपना दुःख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (Linkedin) पर शेयर किया है. महिला की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जानिए उसने क्या कहा....


34 हफ्ते की गर्भवती को निकाला बाहर 



इस महिला का नाम कैथरीन वोंग (Katherine Wong) है. गूगल में प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर कैथरीन काम करती हैं. कैथरीन अभी 34 हफ्ते की गर्भवती हैं. यानि एक हफ्ते बाद बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. इस महिला ने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा है कि, बस 7 दिन का इंतजार है और फिर मैं अपने बच्चे को देख पाउंगी. अगले हफ्ते से मैटरनिटी लीव पर जा रही हूं. सब कुछ अच्छा लग रहा है. मेरी टीम मेरा पूरा ख्याल रखती है. 


अचानक फोन पर मिला मैसेज


कैथरीन ने आगे लिखा है कि, इस हफ्ते मैं डॉक्यूमेंट हैंडओवर कर दूंगी, ताकि आराम से छुट्टी पर जा सकूं. सूकून से अपने बच्चे के स्वागत की तैयारियां कर सकूं. सब ठीक चल रहा था. लेकिन अचानक फोन पर मैसेज का नोटिफिकेशन आया. मैसेज खोलकर देखा तो धड़कनें बढ़ गई, दिल बैठ गया. विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन सच था. मैं उन 12000 लोगों में शामिल थी, जिसे गूगल ने नौकरी से बाहर कर दिया था.


कुछ समझ नहीं आ रहा, अब क्या करूं


कैथरीन ने कहा कि, दिमाग में पहला ख्याल आया, आखिर मैं ही क्यों? आखिर मैं कैसे उन 12000 लोगों में शामिल हो गई, जबकि प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर मेरे परफॉर्मेंस को पॉजिटिव रिव्यू मिला था. मेरे काम से कंपनी खुश थी. मेरी टीम ग्रोथ कर रही थी. मैंने अब तक कई मुश्किल प्रोजेक्ट को पूरा किया, लेकिन ये सबसे कठिन है. इसकी टाइमिंग ही गलत है. कुछ समझ नहीं आ रहा है. अब क्या करूं.


कहां जाकर नौकरी की तलाश करूं


उन्होंने लिखा है कि मेरे नौकरी जाने की टाइमिंग इतनी खराब है कि क्या करूं. कैथरीन ने कहा, 34 हफ्ते की प्रेग्नेंट हूं. कहां जाऊं, किससे नौकरी के लिए बात करूं. मोबाइल फोन पर घंटी लगातार बज रही है. लोग व्हाट्सऐप कर रहे हैं. लोगों को मेरी चिंता है और मुझे अपने बच्चे की टेंशन है. अब ऐसे हालत में क्या करूं कुछ समझ नहीं पा रही. मैं नहीं चाहती कि इस मेरे भीतर उफन रहे इन नकारात्मक भावनाओं का असर मेरे बच्चे पर हो. 


गूगल में हुई छंटनी शुरू 


ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), मेटा (Meta), अमेजन (Amazon)और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. इसके बाद अब गूगल (Google) ने कर्मचारियों की छंटनी करके इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 


ये भी पढ़ें - Zomato Jobs: छंटनी के बीच इस कंपनी ने दी खुशखबरी, सीईओ ने कहा- 800 कर्मचारियों की होगी भर्ती