Google Layoffs: गूगल ने फिर से की कई कर्मचारियों की छंटनी, भारत में कामकाज पर होगा ये असर
Google Operation Rejig: यह 2024 में गूगल की दूसरी छंटनी है. इससे पहले जनवरी में इंजीनियरिंग समेत विभिन्न टीमों के हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था...
![Google Layoffs: गूगल ने फिर से की कई कर्मचारियों की छंटनी, भारत में कामकाज पर होगा ये असर Google lays off more employees in fresh round of large scale operation rejig Google Layoffs: गूगल ने फिर से की कई कर्मचारियों की छंटनी, भारत में कामकाज पर होगा ये असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/1682d0d0873534bc7fdc3ec185782c0f1713414697736685_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिग्गज कंपनियों में जारी छंटनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस साल अब तक कई नामी-गिरामी कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं. टेक जगत की दिग्गज कंपनी गूगल ने इस क्रम में अब एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी की है.
गूगल की इन टीमों पर असर
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में गूगल के स्पोक्सपर्सन के हवाले से ताजी छंटनी की पुष्टि की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने परिचालन की लागत को कम करने के अपने प्रयासों के तहत फिर से कुछ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी का असर गूगल की रियल एस्टेट टीम और फाइनेंस डिपार्टमेंट की टीम पर हुआ है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
कितने कर्मचारी हुए प्रभावित?
कंपनी के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि इस बार की छंटनी सीमित स्तर पर हुई है. इससे पूरी कंपनी पर असर नहीं पड़ने वाला है. छंटनी का शिकार हुए कर्मचारियों को गूगल में ही दूसरे पदों पर अप्लाई करने का मौका मिलेगा. हालांकि स्पोक्सपर्सन ने यह नहीं बताया कि छंटनी में कितने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इस बात की भी जानकारी अभी नहीं दी गई है कि छंटनी का असर किन टीमों पर हुआ है.
परिचालन में हो रहा बदलाव
दरअसल गूगल अपने परिचालन की लागत को अच्छे से प्रबंधित करने के लिए परिचालन में बड़े स्तर पर बदलाव कर रही है. ताजी छंटनी बदलाव के उन्हीं व्यापक प्रयासों का हिस्सा है. जिन रोल्स की छंटनी हुई है, उनमें से एक हिस्सा गूगल अपने अन्य हब्स में शिफ्ट करने वाली है. जिन सेंटर्स में यह शिफ्टिंग होने वाली है, उनमें भारत समेत शिकागो, अटलांटा और डबलिन स्थित हब शामिल हैं.
इस साल की दूसरी छंटनी
यह 2024 में ही गूगल की दूसरी छंटनी है. यानी टेक जगत की दिग्गज कंपनी 4 महीने से कम समय में दूसरी बार अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकल चुकी है. इससे पहले 2024 की शुरुआत में जनवरी महीने में गूगल ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की थी. उस छंटनी में इंजीनियरिंग, हार्डवेयर और असिस्टेंट टीम के कर्मचारी शिकार बने थे. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने जनवरी की छंटनी के बाद इस बात का संकेत दिया था कि और भी कर्मचारियों पर छंटनी की गाज गिर सकती है.
ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड के लिए शानदार रहा पिछला वित्त वर्ष, एसेट में आई 35 फीसदी की वृद्धि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)