गूगल माई बिजनेस से आसानी से ऑनलाइन स्टोर खोल सकेंगे दुकानदार
गूगल शॉपिंग को पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में पेश किया गया था. इसमें ग्राहकों को किसी उत्पाद के लिए सर्च करने पर उस उत्पाद से जुड़े ऑफर, उत्पाद और दुकानों पर उपलब्धता की जानकारी आसानी से मिल जाती है.
![गूगल माई बिजनेस से आसानी से ऑनलाइन स्टोर खोल सकेंगे दुकानदार google my business shoppers will be able to open online stores गूगल माई बिजनेस से आसानी से ऑनलाइन स्टोर खोल सकेंगे दुकानदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/26214737/google-my-business-GettyImages-1151693041.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः छोटे और मझोले कारोबारियों को आसानी से ऑनलाइन स्टोर खोलने की सुविधा देने के लिए गूगल ‘माई बिजनेस’ फीचर पेश करने जा रही है. यह कंपनी की गूगल शॉपिंग सेवा के तहत विकसित की गयी है. गूगल शॉपिंग के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) सुरोजित चटर्जी ने कहा कि कारोबारियों के खरीदारों से जुड़ने के लिए कंपनी अब नए फीचर ‘गूगल माई बिजनेस’ (जीएमबी) को पेश कर रही है.
इसके तहत कोई भी खुदरा विक्रेता अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकेगा और ऑनलाइन सामान खोजने वाले लाखों खरीदारों से जुड़ सकेगा. इस सेवा के तहत जब भी कोई दुकानदार अपनी दुकान में मौजूद सामान की फोटो पोस्ट करेगा तो वह उत्पाद अपने आप गूगल शॉपिंग के सर्च में उत्पाद सूची के तौर पर दिखने लगेगा.
भारत में शुरुआत
इसके माध्यम से गूगल 20,000 से ज्यादा स्थानीय दुकानदारों को जीएमबी मंच पर ला चुकी है. यह फीचर उपलब्ध बनाया जा रहा है और भारतीय खरीदारों को अगले साल की शुरुआत में इसकी सेवा उपलब्ध होने लगेगी.
गूगल शॉपिंग को पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में पेश किया गया था. इसमें ग्राहकों को किसी उत्पाद के लिए सर्च करने पर उस उत्पाद से जुड़े ऑफर, उत्पाद और दुकानों पर उपलब्धता की जानकारी आसानी से मिल जाती है.
कंपनी ने कहा कि भारत गूगल शॉपिंग फीचर का उपयोग करने वाले प्रमुख देशों में से एक बन गया है. अधिक ग्राहकों से जुड़ने के लिए उसकी इस सेवा का उपयोग लघु और मध्यम उद्योग जमकर कर रहे हैं.
गूगल शॉपिंग मंच पर अधिक ऑफर
चटर्जी ने कहा, ‘‘पिछले साल गूगल शॉपिंग को भारतीय बाजार में उतारने के बाद से हमने तेज गति से बढ़त दर्ज की है. भारतीय ग्राहक अक्सर हमारे मंच पर खरीदारी करने के अनुभव से जुड़ते हैं और यह उनके किसी अन्य बाजार (ई-वाणिज्य) मंच बिताए गए वक्त की तुलना में अधिक है.’’
चटर्जी ने कहा कि अब गूगल शॉपिंग मंच पर 20 करोड़ से अधिक ऑफर उपलब्ध हैं. हमारी साइट पर खरीदारी के लिए किए जाने वाले सर्च में बढ़त दर्ज की गयी है. लघु एवं मध्यम उदयोग कारोबार की वेबसाइटों पर सूचीबद्ध उत्पादों तक पहुंच के मामले में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गयी है.
सेना जो कम्युनिकेशन सिस्टम इस्तेमाल करती हैं वे कॉम्प्रोमाइज हो सकते हैं: थलसेना प्रमुख
Maharashtra की सियासत के 'चाणक्य' Sharad Pawar!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)