Google Employees Salary: दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) पिछले कुछ वक्त से अपनी छंटनी के कारण खबरों में रही है, लेकिन अब कंपनी अपनी तगड़े सैलरी पैकेज को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. बिजनेस इन्साइडर को गूगल के कर्मचारियों की सैलरी पैकेज की लिस्ट हाथ लगी है. इस रिपोर्ट से पता चला है कि गूगल अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को करोड़ों की बेस सैलरी पैकेज ऑफर करता है. जाहिर तौर पर इसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में कंपनी की औसत सैलरी पैकेज 2,79,802 डॉलर यानी करीब 2.30 करोड़ थी.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
गूगल के लीक हुए दस्तावेजों से यह पता चला है कि गूगल अपने सभी कर्मचारियों को तगड़ी सैलरी ऑफर करता है, लेकिन सबसे ज्यादा सैलरी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को मिलती है. साल 2022 में अधिकतम सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की बेस सैलरी 7,18,000 डॉलर थी. लीक हुए डाटा में 12,000 अमेरिकी कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं. इस डाटा में अमेरिका के परमानेंट कर्मचारियों का नाम ही शामिल है. अन्य देशों के कर्मचारियों की लिस्ट सार्वजनिक नहीं हुई है.
इन पदों पर काम करने वालों को भी मिलती है तगड़ी सैलरी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अलावा गूगल सेल्स एग्जीक्यूटिव, बिजनेस एनालिस्ट और अन्य कर्मचारियों को भी अच्छी सैलरी ऑफर करता है. इन सभी पदों पर काम करने वाले इंप्लाइज की सैलरी छह डिजिट में है. ध्यान देने वाली बात ये है कि बेस सैलरी के अलावा कर्मचारियों को बोनस और स्टॉक का विकल्प भी मिलता है जो पैकेज से अलग है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सबसे ज्यादा 5.90 करोड़ रुपये साल 2022 में मिल रहे थे. इसके अलावा इंजीनियर मैनेजर को 3.28 करोड़, एंटरप्राइज डायरेक्टर सेल्स को 3.09 करोड़, लीगल कॉरपोरेट काउंसेल को 2.62 करोड़, सेल्स टीम को 2.62 करोड़ और डिजाइन टीम को करीब 2.58 करोड़ रुपये मिल रहे थे. वहीं प्रोग्राम मैनेजर, रिसर्च साइटिस्ट आदि जैसे पदों पर काम करने वाले लोगों को भी करोड़ों का पैकेज ऑफर किया जा रहा है.
इन कंपनियों में भी कर्मचारियों को मिलती है तगड़ी सैलरी
MyLogIQ और वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के बाद मेटा सबसे ज्यादा सैलरी अपने कर्मचारियों को ऑफर करता है. वहीं इस लिस्ट में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का नाम भी आता है. इसके अलावा अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर जैसी कंपनियां भी तगड़ा पैकेज ऑफर करती है.
ये भी पढ़ें-