Alphabet MCap: एनविडिया के बाद गूगल को मिला एआई से सपोर्ट, इस प्रतिष्ठित क्लब में जल्द होगी एंट्री
World's Biggest Companies: अभी दुनिया में ऐसी कंपनियों की गिनती सिर्फ 3 है, जिनका बाजार पूंजीकरण 2-2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है...
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की रेस पूरी दुनिया में दिलचस्प हो चुकी है. दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां एआई के मामले में सबसे आगे निकलने के लिए गला-काट प्रतिस्पर्धा से गुजर रही हैं. इस बदली हुई परिस्थिति के कारण शेयर बाजार की दुनिया के समीकरणों में भी बदलाव दिख रहा है.
एनविडिया ने भरी ऐसी उड़ान
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के रथ पर सवार होकर एनविडिया के शेयरों में आई हैरतअंगेज रैली का बाजार हाल ही में गवाह बना है. एआई ने एनविडिया को ऐसा बूस्ट दिया कि देखते-देखते उसने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. अभी एनविडिया एमकैप के मामले में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा, अमेजन, टेस्ला आदि से काफी आगे निकल चुकी है.
2 ट्रिलियन डॉलर क्लब में एंट्री
अब एआई से गूगल के शेयरों यानी उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के स्टॉक को पंख लग रहे हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक अल्फाबेट की एआई स्ट्रेटजी पर भरोसा दिखा रहे हैं, जिससे शुरुआती दौर में फिसलने के बाद कंपनी के शेयर मजबूत होने लगे हैं. रिपोर्ट में इस बात की उम्मीद जाहिर की गई है कि गूगल के शेयरों में जैसी रैली आ रही है, जल्द ही उसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल सकता है.
ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां
अगर ऐसा होता है तो गूगल अमेरिकी बाजार समेत पूरी दुनिया की चौथी ऐसी कंपनी बन जाएगी, जिसकी बाजार वैल्यू 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होगी. अभी अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड सिर्फ 3 ही ऐसी कंपनियां हैं, जिनका मार्केट कैप 2-2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. सबसे ज्यादा 3.18 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ माइक्रोसॉफ्ट पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर एप्पल है, जिसका मार्केट कैप अभी 2.70 ट्रिलियन डॉलर है. एनविडिया 2.26 ट्रिलियन डॉलर के एमकैप के साथ तीसरे स्थान पर है.
इतना हो चुका है गूगल का एमकैप
गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद होने के बाद गूगल (अल्फाबेट) का शेयर 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 160.79 डॉलर पर रहा था. अल्फाबेट का मौजूदा मार्केट कैप 1.99 ट्रिलियन डॉलर है. उसके बाद क्रमश: अमेजन और सऊदी अरामको का नंबर आता है. अमेजन का मार्केट कैप अभी 1.96 ट्रिलियन डॉलर है. सऊदी अरामको 1.95 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ छठे नंबर पर है. इस तरह अभी एमकैप के लिहाज से दुनिया की पांचों सबसे बड़ी कंपनियां अमेरिका की हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: हर रोज बन रहा है नया रिकॉर्ड, अब पहली बार 72 हजार के पार निकला सोना