Google Warns Its Employees: कोरोना वायरस ( Covid 19 Pandemic) के नए वैरिएंट ( New Variant) के सामने आने के बाद एक बार फिर से पूरी दुनिया में इस वायरस को लेकर खलबली है. ओमिक्रॉन ( Omicron) के बढ़ते मामले को देखते हुए गूगल ( Google) ने अपने कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया है. गूगल ने अपने एम्पलॉयज ( Employees) को चेतावनी देते हुये कहा है कि जिन कर्मचारियों ने अब तक कोरोना की वैक्सीन ( Corona Vaccine) नहीं लगवाई है, वो तुरंत लगवा लें. ऐसा नहीं करने पर ऐसे कर्मचारियों का वेतन काट लिया जाएगा. इतना ही नहीं बार बार कहने के बावजूद वैक्सीन नहीं लगवाने वालों की नौकरी भी जा सकती है.
18 जनवरी तक जमा करना होगा वैक्सीनेशन स्टेटस
गूगल ने अपने कर्मचारियों को अपने वैक्सीनेशन का स्टेटस ( Vaccination Status) जमा करने के लिए 3 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन कंपनी ने कर्मचारियों के वैक्सीन लगवाने की डेडलाइन की तारीख को नए साल में बढ़ा दिया है. अब गूगल के कर्मचारियों को 18 जनवरी तक वैक्सीनेशन का स्टेटस जमा कराना होगा.
6 महीने बाद नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ
गूगल के मुताबिक जिन कर्मचारियों ने 3 दिसंबर तक अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किया है उनसे संपर्क किया जाएगा. उन्हें 18 जनवरी तक हर हाल में वैक्सीन लगाने के लिये कहा जाएगा. इसके बाद भी अगर कोई कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवाता है तो उसे 30 दिन के लिए पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव पर रखा जाएगा. इसके बाद 6 महीने तक अनपेड पर्सनल लीव पर रखा जाएगा. इसके बाद भी वैक्सीन नहीं लगवाने पर उस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
अमेरिका में कोरोना से 8 लाख मौतें
कोरोना से अमेरिका में मरने वालों की संख्या 8 लाख से ज्यादा हो चुकी है. अमेरिका में वैक्सीन की कमी नहीं है इसके बावजूद मार्च से मई महीने के बीच 2 लाख मौतें हुई थीं, जो अन्य कई देशों के मुकाबले बहुत ज्यादा है.