Delhi Restaurant: छोले भटूरे सुनकर किस के मुंह में पानी नहीं आ जाएगा. अगर छोले भटूरे दिल्ली के हों तो कहना ही क्या. मगर, स्वस्थ जीवन के लिए आपको इस स्वाद से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है. हालांकि, दिल्ली के एक रेस्टोरेंट का दावा इससे बिलकुल जुदा है. ‘गोपाल जी’ रेस्टोरेंट (Gopal Ji Restaurant) का कहना है कि उनके छोले भटूरे खाकर वजन घटाया जा सकता है. साथ ही बीमारियों को भी दूर भगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर जब यह जानकारी सामने आई तो वहां इस मसले पर जबरदस्त बहस छिड़ गई.
गोपाल जी रेस्टोरेंट कर रहा यह प्रचार
वजन घटाने के लिए आपको तेल-मसालों से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है. मगर, गोपाल जी रेस्टोरेंट का माजरा सारी दुनिया से अलग है. रेस्टोरेंट ने कुछ ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाई, जिसमें दावा किया जा रहा है कि छोले भटूरे खाने से न सिर्फ कस्टमर को आनंद आएगा बल्कि मालिक को भी फायदा होगा. रेस्टोरेंट के अंदर बड़े से बोर्ड पर लिखा हुआ है कि छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ और बीमारी भगाओ.
सोशल मीडिया पर आईं रेस्टोरेंट की तस्वीरें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने रेस्टोरेंट की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि ऐसी उम्मीद आप सिर्फ दिल्ली में ही कर सकते हैं. छोले भटूरे खाने से वजन भी घटेगा और बीमारियां भी दूर होंगी. उनकी यह पोस्ट तुरंत ही वायरल हो गई. इस पर हजारों व्यू आ चुके हैं. साथ ही कमेंट्स की भी बाढ़ आई हुई है.
पोस्ट पर शानदार कमेंट कर रहे लोग
एक यूजर ने लिखा कि इनमें से किसी भी वाक्य का दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है. किसी ने वहां के टेस्ट को बकवास बता दिया तो किसी ने कहा कि ठीक इसी तरह कई ब्रांड 100 फीसदी नेचुरल और ऑर्गेनिक सामान बेच रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि छोले भटूरे और लस्सी के बाद जो नींद आती है उससे थोड़ा तनाव कम हो जाता है. किसी ने इसे आयुर्वेदिक छोले भटूरे बता दिया तो किसी ने लिखा कि मरे हुए लोगों का न तो वजन बढ़ता है और न ही वो बीमार होते हैं.
ये भी पढ़ें
SMS Scam: एसएमएस स्कैम के खिलाफ सरकार का तगड़ा एक्शन, ब्लैकलिस्ट हुईं कई कंपनियां