नई दिल्ली: कई लोगों के पास कभी-कभी कोई नोट ऐसा आ जाता है कि वह या तो फटा हुआ होता है या कभी खुद से फटा जाए. लगभग सभी लोगों के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ जरूर होगा. ऐसे में लोग या तो दुकानदार के पास इसे बदलने की मिन्नत करते हैं या कमीशन के आधार पर बदलवा लेते हैं. हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस संबंध में नियम बनाया हुआ है. आरबीआई कटे-फटे नोट को साइज के हिसाब से बदलता है. इसके लिए आरबीआई ने कुछ मानक तय किए हैं.
अगल-अलग नोटों के लिए अलग-अलग नियम
देश में 14 तरह के नोट चल रहे हैं. इनमें से 12 तरह के नोट तो बदल जाते थे, लेकिन 200 और 2000 के नोटों को बदलने के लिए कोई नियम नहीं था. अब रिजर्व बैंक ने नया नियम जारी कर दिया है. 5 सितंबर 2018 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक गजट जारी कर नोटों को बदलने का नियम तय कर दिया है. देश में चल रहे कुल 14 तरह के कटे-फटे नोटों को कुछ शर्तों के साथ बदला जा सकता है. एक रुपये से 20 रुपये तक के नोटों को बदलने के लिए आरबीआई कोई पैसा नहीं लेता. हालांकि इसके लिए कटे-फटे नोटों की लंबाई निश्चित होनी चाहिए. यानी क्षतिग्रस्त होने के बाद नोटों की लंबाई के हिसाब से नोट बदले जाते हैं.
इन स्थितियों में नोट नहीं बदले जाएंगे
Reserve Bank of India के नियमों के अनुसार, बुरी तरह जले हुए, टुकड़े-टुकड़े होने की स्थिति में नोटों को नहीं बदला जा सकता. इस तरह के नोटों को आरबीआई के इश्यू ऑफिस में ही लिया जा सकता है. साथ ही जिन नोटों पर नारे या राजनैतिक संदेश लिखे हों, उन्हें भी बतौर मुद्रा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. यदि बैंक अधिकारी को लगता है कि आपने जानबूझकर नोट को फाड़ा या काटा है, तो वह आपकी मुद्रा बदलने से इनकार कर सकता है. इन शर्तों के साथ आऱबीआई नोट बदलता है.
1 से 20 रुपये तक के नोटों को बदलने पर कोई पैसा नहीं काटता
नोट नोट का क्षेत्रफल नोट बदलने के लिए क्षेत्रफल
1 रुपये 61.11 सेमी 31 वर्ग सेमी
2 रुपये 67.41 सेमी 34 वर्ग सेमी
5 रुपये 73.71 सेमी 37 वर्ग सेमी
10 रुपये 86.31 सेमी 44 वर्ग सेमी
20 रुपये 14.7 सेमी 47 वर्ग सेमी
50 से 2000 रुपये तक के नोटों को बदलने पर कोई पैसा नहीं काटता
नोट नोट का क्षेत्रफल आधे पैसे के लिए क्षेत्रफल पूरे पैसे के लिए न्यू क्षेत्रफल
50 107.31 वर्ग सेमी 86 वर्ग सेमी 43 वर्ग सेमी
100 114.61 वर्ग सेमी 92 वर्ग सेमी 46 वर्ग सेमी
200 96.36 वर्ग सेमी 78 वर्ग सेमी 39 वर्ग सेमी
500 99.0 वर्ग सेमी 80 वर्ग सेमी 40 वर्ग सेमी
2000 109.56 वर्ग सेमी 88 वर्ग सेमी 44 वर्ग सेमी
ये भी पढ़ें-
सितंबर से बच्चों को भी लगने लगेगी कोरोना की वैक्सीन? जानिए AIIMA प्रमुख ने क्या कहा है