CNG-PNG: सीएनजी-पीएनजी गैस के दाम कम होने का इंतजार बढ़ा, फाइनल रिपोर्ट में लगेगा समय
CNG-PNG गैस की कीमतों का फॉर्मूला रिव्यू करने के लिए सरकार द्वारा गठित की गई किरीट पारेख कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए सरकार से और समय मांगा है.
CNG-PNG Hike Prices : अगर आप भी सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं को दोनों गैस के दाम कम होने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. सरकार द्वारा गैस की कीमतों का फॉर्मूला रिव्यू करने के लिए गठित की गई किरीट पारेख कमेटी (Kirit Parekh Committee) ने अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए सरकार से और समय मांगा है.
आज देनी थी रिपोर्ट
मालूम हो कि इस कमेटी को पहले 31 अक्टूबर 2022 को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. लेकिन कमेटी ने सरकार से और समय मांग लिया है. इस कमेटी का गठन सरकार ने यह जानने के लिए किया था कि आम उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) का उचित दाम क्या होना चाहिए.
सप्ताहभर का मांगा समय
आपको बता दें कि आम जनता और इंडस्ट्री को प्रभावित करने वाले गैस के दाम पर विचार करने के लिए 7-8 दिन और वक्त लग सकता है. अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स की तरफ से पैनल को कई फीडबैक मिल रहे हैं. यह पैनल गैस के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के उपायों की सिफारिश कर सकता है.
40 फीसदी हुई थी बढ़ोतरी
सूत्रों के अनुसार पैनल सरकार को रिपोर्ट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद संयुक्त रूप से रिपोर्ट सौंप सकता है. हाल ही में, प्राकृतिक गैस की कीमतों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके कारण सीएनजी और पीएनजी की लागत में वृद्धि हुई है.
हर 6 महीने में तय होते हैं दाम
केंद्र सरकार की ओर से हर 6 महीने में (1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को) प्राकृतिक गैस की कीमत तय करती है. गैस की कीमतें अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे गैस अधिशेष देशों की गैस की कीमतों को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती हैं.
ये भी पढ़ें-