मंदी के इस दौर में जब निवेश के सभी इंस्ट्रूमेंट्स की स्थिति खराब है तो लोगों को लिए सुरक्षित रिटर्न के माध्यम के तौर पर बॉन्ड में निवेश बेहतरीन विकल्प बन कर उभरा है. सरकार के पास फंड की कमी है और बॉन्ड में अच्छे यील्ड की उम्मीद है. सरकार की तरह कंपनियों को भी फंड की जरूरत है और इसलिए वे भी अपना बॉन्ड जारी करती हैं. हालांकि कॉरपोरेट बॉन्ड में जोखिम होता है. आइए जानते हैं कि सरकारी बॉन्ड में कैसे निवेश करें. आप एनएसई के ऐप या बॉन्ड प्लेटफॉर्म के जरिये इसमें निवेश कर सकते हैं.
सरकारी बॉन्ड होते हैं सुरक्षित
सरकार, कंपनियां, नगर निगम और दूसरी संस्थाएं बॉन्ड के जरिये फंड जुटाती हैं. सरकार भी हर साल बॉन्ड के जरिये बड़ा फंड जुटाती है. इसे सरकारी बॉन्ड कहा जाता है. निवेश के हिसाब से यह बहुत सुरक्षित माना जाता है. बॉन्ड पर पहले से तय दर से ब्याज मिलता है. जिसे कूपन रेट कहते हैं. चूंकि बॉन्ड की ब्याज दर पहले से तय होती है, इसलिए इसे फिक्स्ड रेट इंस्ट्रूमेंट भी कहा जाता है. बॉन्ड की अवधि के दौरान यह ब्याज दर निश्चित होती है. इसमें चेंज नहीं होता.
ऐसे खरीदें सरकारी बॉन्ड
अगर आप सरकारी बॉन्ड खरीदना चाहते हैं तो एनएसई गोबिड यानी गवर्नमेंट बॉन्ड एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहां सरकारी बॉन्ड में आप निवेश कर सकते हैं. इसकी मदद से प्राइमरी मार्केट में सरकारी सिक्योरिटी जैसे बॉन्ड में आप निवेश कर सकते हैं.इसके लिए गोबिड पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसमें अपना पैन, डीमैट अकाउंट की जानकारी , मोबाइल नंबर और ई-मेल देना होगा. ब्रोकिंग कंपनी से आपके और डीमैट क्लाइंट के अकाउंट वेरिफिकेशन के एक दिन बाद गोबिड पर अकाउंट एक्विटवेट कर दिया जाता है.
सरकारी बॉन्ड में कम से कम दस हजार रुपये निवेश करना होता है. ऑर्डर प्लेस करते समय वक्त आपको निवेश राशि जमा करनी होती है. इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिये पेमेंट कर सकते हैं. निवेशक को उसी बैंक अकाउंट से पेमेंट करना होगा जो इसके डीमैट अकाउंट से लिंक्ड होगा.
क्या आप भी नहीं कर पाते पैसों की बचत? तो अपनाएं ये टिप्स, बचेगा खूब पैसा