सरकारी कंपनी रेलटेल का आईपीओ 16 फरवरी को, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
रेलटेल इनफॉरेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है. इसका नियंत्रण रेल मंत्रालय के पास है.
![सरकारी कंपनी रेलटेल का आईपीओ 16 फरवरी को, क्या आपको निवेश करना चाहिए? Government company Railtel IPO Opens on 16 February 2021, Should you invest सरकारी कंपनी रेलटेल का आईपीओ 16 फरवरी को, क्या आपको निवेश करना चाहिए?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/01214803/RAILWAY-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस साल लगभग दो दर्जन से अधिक आईपीओ बाजार में आ सकते हैं. अब सरकारी कंपनी रेल टेल भी आईपीओ लाने की तैयारी में है. 16 फरवरी को इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुल जाएगा. यह 18 फरवरी तक खुला रहेगा. रेल टेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इसका प्राइस बैंड 93-94 रुपये रखा है. इस आईपीओ के जरिये सरकार का लक्ष्य 819 करोड़ रुपये जुटाने का है.
प्राइस बैंड 93-94 रुपये
आईपीओ के तहत 8,71,53,369 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिये दिए जाएंगे. पांच लाख शेयर कंपनियों के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं. इस ऑफर से मिला पैसा सरकार के पास जाएगा. आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं.
प्राइस बैंड 93-94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है . यह इसके फेस वैल्यू से 9.4 गुना ज्यादा है. आईपीओ ऑफर की लॉट साइज 155 शेयरों की रखी गई है. यानी कम से कम 155 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा. यानी आईपीओ में कम से कम 14,570 रुपये निवेश करना होगा. अधिकतम 13 लॉट साइज के लिए बोली लगा सकते हैं.
क्या करती है कंपनी?
रेल टेल कॉरपोरशन ऑफ इंडिया आईसी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है. य अग्रणी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है. साल 2000 में शुरू हुई इस कंपनी का नियंत्रण रेलवे मंत्रालय के पास है. इसके प्रोडक्ट और सर्विसेज में टेलीकॉम नेटवर्क सर्विसेज, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, डेटा सेंटर एंड होस्टिंग सर्विसेज और सिस्टम इंटीग्रेशन सर्विसेज शामिल हैं. कंपनी ट्रेनों के नियंत्रण संचालन, सुरक्षा और देश भर में ब्रॉडबैंड और मल्टी मीडिया नेटवर्क सुविधाएं मुहैया कराके कमाई करती है.
सीरम इंस्टीट्यूट के अदर पूनावाला खरीदेंगे मैग्मा फिनकॉर्प, 3500 करोड़ रुपये में होगा सौदा
बिटक्वाइन पर भारत में लग सकता है प्रतिबंध, निवेशकों में हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)