Reliance Industries Share Price: बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries ) के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है. दरअसल जिस खबर के चलते 1 जुलाई को रिलायंस के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी उसी खबर के चलते शेयर में उछाल देखने को मिला है. दरअसल सरकार ने 1जुलाई 2022 से मोटा मुनाफा बना रहे तेल कंपनियों पर जो विंडफॉल टैक्स ( Windfall Tax) लगाने का फैसला लिया था उस फैसले से कुछ कदम सरकार पीछे हट गई है. सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती का ऐलान कर दिया जिसके बाद शेयर बाजार में पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.47 फीसदी की उछाल के साथ 2501.40 रुपये पर बंद हुआ तो ओएनजीसी का स्टॉक 4 फीसदी की तेजी के साथ 132.55 रुपये पर क्लोज हुआ है. वेंदाता के शेयर में 6 फीसदी का उछाल आया और शेयर 253 रुपये पर जाकर बंद हुआ है. 


सरकार ने 20 जुलाई से विंडफॉल टैक्स घटा दिया. पेट्रोल पर जो 6 रुपये प्रति लीटर का एक्सपोर्ट टैक्स लगाया था उसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. जो डीजल और हवाई ईंधन पर एक्सपोर्ट टैक्स में 2 रुपये लीटर की कटौती की गई है. डीजल पर एक्सपोर्ट टैक्स घटकर 11 रुपये और एटीएफ पर 4 रुपये टैक्स रह गया है. देश में उत्पादन होने वाले क्रूड ऑयल पर टैक्स 23,250 रुपये प्रति टन से घटाकर 17,000 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. सरकार के इस कदम का ओएनजीसी और ऑयल इंडिया को फायदा हुआ है. 


केवल 20 दिनों में सरकार ने अपना फैसला बदल लिया और एक्सपोर्ट से मोटी कमाई कर रही कंपनियों को राहत दे दी. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कमी ाई है जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है. 


ये भी पढ़े 


Railway Concession to Senior Citizen: नहीं शुरू होगी सीनियर सिटीजन के लिए फिर से रियायती रेल टिकट सेवा!


Service Charge: रेस्तरां-होटलों को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने सर्विस चार्ज नहीं वसूलने वाली गाइडलाइंस पर लगाई रोक