India CPI Inflation: महंगाई के मोर्चे पर राहत, देश की खुदरा महंगाई दर अगस्त में गिरकर 5.30% पर आयी
India CPI Inflation: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में महंगाई दर में गिरावट आई है और यह अगस्त महीने में 5.30 फीसदी हो गई है.
India CPI Inflation Rate August 2021: महंगाई के मोर्च पर थोड़ी राहत की खबर है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में महंगाई दर में गिरावट आई है और यह अगस्त के महीने में 5.30 फीसदी हो गई है. इससे पहले, जून में 6.26 फीसदी खुदरा महंगाई दर की तुलना में जुलाई के महीने में खुदरा मुद्रा स्फीति दर घटरकर 5.59 फीसदी हो गई थी.
ऐसा दूसरी बार है जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) का आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6 फीसदी के ऊपरी मार्जिन के भीतर आया है. इससे पहले, मई और जून में लगातार दो महीने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 6 फीसदी के ऊपर आया था.
August 2021 CPI (Consumer Price Index) inflation stands at 5.30% as against 5.59% in July 2021: Government of India pic.twitter.com/R4Oiees1GX
— ANI (@ANI) September 13, 2021
ये भी पढ़ें: