LTCG Tax: लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाकर 6 वर्षों में सरकार ने की 2.80 लाख करोड़ रुपये की कमाई
Long Term Capital Gain: वित्त वर्ष 2018-19 में जब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन लगाया गया तब सरकार को 29,219 करोड़ रुपये मिले थे जो 2022-23 में बढ़कर 98,681 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Long Term Capital Gain Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 के बजट पेश करते हुए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (Long Term Capital Gain Tax) को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दिया है. वित्त मंत्री के एलान की सोशल मीडिया पर तो आलोचना हो रही है लेकिन सोमवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाकर मिडिल क्लास की छाती में छुरा घोंपा है. अब संसद से जो डेटा सामने आया है उसके मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में जब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाने का फैसला लिया गया उसके बाद के छह वर्षों में इस टैक्स कलेक्शन में 237 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
राज्यसभा में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को लेकर वित्त मंत्री से प्रश्नकाल में राज्यसभा सांसद जावेद अली खान और रामजीलाल सुमन ने सवाल किया. उन्होंने सरकार से पूछा, 2018 में जब से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाया गया है उसके जरिए अब तक कितना टैक्स कलेक्शन हुआ है? इस सवाल का लिखित में जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा, वित्त वर्ष 2018-19 में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स के लिए सरकार को 29,219.70 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. वित्त वर्ष 2019-20 में ये बढ़कर 26,007.85 करोड़ रुपये हो गया.
वित्त वर्ष 2020-21 जो कि कोरोना से प्रभावित था उस वर्ष लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स के जरिए सरकार को 38,588.80 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. वित्त वर्ष 2021-22 में एलटीसीजी टैक्स कलेक्शन सीधे दोगुना बढ़ गया और सरकार को इस टैक्स के जरिए 86,075.49 करोड़ रुपये की कमाई हुई. वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार को 98,681.34 करोड़ रुपये इक्विटी पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाकर मिला है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाने के महज छह सालों में सरकार को इस टैक्स के जरिए होने वाली कमाई लागू होने के पहले वर्ष 2018-19 के मुकाबले 2022-23 में 237.72 फीसदी बढ़ गई. इस टैक्स को लगाकर सरकार ने छह सालों में 2,78,573.18 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है. इसकी एक वजह शेयर बाजार में जोरदार तेजी है.
LTCG टैक्स खत्म करने का इरादा नहीं
जावेद अली खान और रामजीलाल सुमन ने सरकार से सवाल किया, क्या सरकार इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर 2024-25 से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को खत्म करने पर विचार कर रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि शेयरों-म्यूचुअल फंड्स पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को वित्त वर्ष 2024-25 में खत्म करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है.
लॉन्ग टर्म कैपिटन गेन टैक्स बढ़ा
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने लॉन्ग टर्म कैपिटन गेन टैक्स को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दिया. वित्त मंत्री के इस फैसले से घरेलू विदेशी निवेशक बेहद मायूस हो गए और शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. विपक्ष लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें