नई दिल्ली: केरल सरकार के कर्मचारियों, अध्यापकों और पेंशनभोगियों को इस महीने से 12 फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. वित्त मंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि महंगाई भत्ता में 3 फीसदी तक की बढ़त करने का फैसला सरकार द्वारा आज किया गया.
नया महंगाई भत्ता जनवरी के वेतन में दिया जाएगा और यह जुलाई, 2016 से प्रभाव में आया माना जाएगा. इन कर्मचारियों के लिए बकाया राशि भविष्य निधि के साथ मिला दी जाएगी, जबकि पेंशनभोगियों को बकाया राशि नकद में मिलेगी. बढ़े हुए महंगाई भत्ता से सरकारी खजाने पर हर महीने 86.07 करोड़ रुपये और सालाना 1,032.84 करोड़ रुपये का बोझ आएगा.