Foreign Trade Policy of India 2022 : केंद्र की मोदी सरकार ने बृहस्पतिवार को मौजूदा विदेश व्यापार नीति (Foreign Trade Policy) को मार्च, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया हैं. आपको बता दे कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना जारी कर एफटीपी (FTP) को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी हैं. अधिसूचना में डीजीएफटी का कहना हैं कि, इस समय लागू एफटीपी 2015-20 को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया है.


30 सितंबर था आखिर दिन 
मालूम हो कि विदेश व्यापार नीति की अवधि 30 सितंबर को खत्म होने वाली थी. लेकिन विभिन्न निर्यातक संगठनों की मांग और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसे 6 महीनों के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है. 


कोरोना के चलते पहले भी बढ़ाई 
आपको बता दे कि एफटीपी नीति 31 मार्च, 2020 को ही खत्म होने वाली थी, लेकिन उसी समय कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रसार होने और देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद इसे 1 साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. उसके बाद भी इस नीति को विस्तार किया जाता रहा है.


देश की होगी आर्थिक प्रगति 
केंद्र सरकार की मंशा हैं कि विदेश व्याापार नीति के तहत एक्सपोर्ट एक्टिविटीज को जमकर बढ़ावा मिलेगा. जिसके चलते देश की आर्थिक प्रगति होगी. देश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने से संबंधित दिशा-निर्देश शामिल होते हैं. 


नई नीति कि थी तैयारी 
सूत्रों के अनुसार सरकार नई विदेश व्यापार नीति सितंबर माह 2022 के अंत में लाने की तैयारियों में लगी हुई थी, लेकिन विदेश व्यापार से जुड़े संगठनों एवं उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श के बाद मौजूदा नीति को फिलहाल जारी रखने का निर्णय लिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


IRCTC Tour Package: रेलवे से रामायण यात्रा का शेड्यूल जारी, 18 नवंबर से होगी शुरू; पढ़ें पूरी डिटेल


Multibagger Share: इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को दिया बंपर र‍िटर्न, 1 लाख के बने 1.12 करोड़ रुपये