DA Hike : 31 फीसदी हुआ केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, एक जुलाई से लागू
Dearness Allowance News: कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से मूल वेतन के मौजूदा 28 फीसद से बढ़ाकर 31 फीसद किया गया. 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा
![DA Hike : 31 फीसदी हुआ केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, एक जुलाई से लागू Government Hikes DA from 28 to 31 percent. Will come in effect from 1st July DA Hike : 31 फीसदी हुआ केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, एक जुलाई से लागू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/b9651e73bc4d1da6f18c0ac808ade4d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dearness Allowance Benefit : दिवाली धनतरेस ( Diwali Dhanteras ) के त्योहार के ठीक पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों ( Government Employees) को खुशखबरी दी है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance) को मूल वेतन के 28 फीसद से बढ़ाकर 31 फीसद कर दिया गया है, जो एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगा. वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ( Expenditure Department) ने कहा कि ‘मूल वेतन’ का मतलब 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिला वेतन है और इसमें कोई अन्य विशेष वेतन या भत्ता शामिल नहीं है.
खजाने पर 9488.70 करोड़ रुपये का पड़ेगा भार
व्यय विभाग ( Expenditure Department) की मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से मूल वेतन के मौजूदा 28 फीसद से बढ़ाकर 31 फीसद किया जाएगा. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण सरकार के खजाने पर कुल 9,488.70 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. इस बढ़ोतरी का फायदा रक्षा सेवाओं से वेतन पाने वाले असैन्य कर्मचारियों को भी होगी, जबकि सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा और रेल मंत्रालय अलग से आदेश जारी करेंगे.
लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा
इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. इस साल जुलाई में डीए की दर 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद कर दी गई थी. अब तीन फीसद की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसद हो जाएगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) को मौजूदा 28 फीसदी से तीन फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)