2022 Government Holiday Calendar : आ गया 2022 के लिये सरकारी कैलेंडर, जानिए कितनी छुट्टियां हो जायेंगी बर्बाद
2022 के लिये सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो गया है. 2022 में दशहरा, गांधी जयंती समेत कुछ सरकारी छुट्टियां बर्बाद हो जायेंगी. क्योंकि वे रविवार या शनिवार को पड़ेंगी.
Holidays In 2022 : जल्द ही नये साल 2022 का आगाज होने वाला है. इससे पहले 2022 के लिये सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर भी जारी हो गया है. इससे सरकारी कर्मचारियों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों यहां तक की निजी प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोगों के लिये हॉलिडे प्लान करने का मौका मिलेगा. अब आप सरकारी छुट्टियों के आधार पर अपने परिवार के साथ घुमने का प्लान अभी से बना सकते हैं. हालांकि बुरी खबर ये है कि 2022 में दशहरा, गांधी जयंती समेत कुछ सरकारी छुट्टियां बर्बाद हो जायेंगी. क्योंकि वे रविवार या शनिवार को पड़ेंगी.
Republic Day पर छुट्टी
2022 में 26 जनवरी (Republic Day) को बुधवार को पड़ रहा है, उस दिन सरकारी छुट्टी रहेगी. वहीं होली का त्योहार इस बार 18 मार्च 2022 शुक्रवार को पड़ रहा, इसके बाद शनिवार और रविवार यानि आप लंबी छुट्टी का अभी से प्लान कर सकते हैं.
ईद 3 मई को
इस बार 3 मई 2022 को ईद (Id-ul Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि सरकारी गैजेट में कहा गया है कि चांद की स्थिति को देखते हुए आगे छुट्टी तय की जाएगी.
कौन सी छुट्टी होंगी बर्बाद
Government Holiday Calendar में कुछ ऐसी छुट्टी हैं जो इस बार शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं. इसमें ld-Uz-Zuha(Bakrid) 10 जुलाई 2022 को पड़ेगी, उस दिन रविवार है. वहीं गांधी जयंती (Mahatma Gandhi’s Birthday) यानि 2 अक्टूबर भी रविवार को पड़ रहा. इसके अलावा Milad-un-Nabi या Id-E-Milad भी रविवार को है. 2022 में Christmas भी रविवार को पड़ रहा.
दूसरी छुट्टियों की तारीख
2022 में अनिवार्य छुट्टियों ( COMPULSORY HOLIDAYS) के अलावा 36 RESTRICTED HOLIDAYS पड़ रही हैं. इनमें नए साल की छुट्टी, गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, राम नवमी, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ओणम, सप्तमी, नवमी, करवाचौथ और भाईदूज शामिल है.