NPS Plan Scheme in India: अगर आपकी शादी हो चुकी है तो यह खबर आपको जरूर देखनी चाहिए. केंद्र सरकार (Central Government) विवाहित जोड़ों को 72,000 रुपये की वित्तीय राशि मदद के रूप में दे रही है. इसके लिए विवाहित जोड़ों को 200 रुपए प्रति महीने जमा करने होंगे. दरअसल हम आपको सरकार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल पेंशन प्लान की स्कीम (National Pension Plan Scheme) के बारे में बता रहे है. जिसकी मदद से आप अपनी पत्नी के साथ 72000 रुपए सालाना पाने के हकदार बन सकते है.


ऐसे समझे स्कीम 
National Pension Scheme में आपको रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी बैंक में खाता या जनधन वाला खाता और आधार कार्ड होना चाहिए. अगर आपकी उम्र 30 साल है तो उसे इस योजना में 100 रूपए प्रति माह का निवेश करना होगा. यानी 1 साल में 1200 रूपये जमा कराने होंगे. इस तरह 60 साल की उम्र तक सरकार के पास आपके कुल 36 हजार रूपए जमा हो जायेंगे. इस आधार पर आपको हर महीने 3000 हजार रुपए पेंशन मिलती रहेगी और आपके बाद नॉमिनी पति या पत्नी को इस पेंशन का आधा 1500 रुपये हर महीने मिलता रहेगा. अगर पति और पत्नी दोनों इसका हिस्सा है, तो दोनों को इस तरह कुल मिलाकर हर महीने 6000 रुपये महीने पेंशन मिलेगी. इसका मतलब आप अपनी पत्नी के साथ 72000 रुपए सालाना सरकार से पाने के हकदार हो जायेंगे.


बढ़ सकता है रिटर्न
केंद्र सरकार की इस स्कीम में आप निवेश करना चाहते है तो इस योजना का फायदा ले सकते है. इस योजना का फायदा लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए. National Pension Scheme का उद्देश्य सभी निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की राशि देना है. 


रिटायरमेंट के बाद बने आत्मनिर्भर 
National Pension Scheme के माध्यम से सभी नागरिक रिटायरमेंट के बाद आत्मनिर्भर रहेंगे और उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दे कि इस स्कीम में निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहेंगे.


ये भी पढ़ें 


8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बुरी खबर, जानिए 8वें वेतन आयोग के गठन पर सरकार ने संसद में क्या कहा


Electricity Amendment Bill: विपक्ष के विरोध के बीच बिजली संशोधन कानून लोकसभा में पेश, स्थाई समिति के पास भेजा गया विधेयक