PF News: सरकार की पेंशन और पीएफ खातों को अलग-अलग करने की योजना, आपको क्या होगा फायदा-जानें
केंद्र सरकार पीएफ और पेंशन अकाउंट्स को अलग-अलग करने का प्लान बना रही है. अभी कर्मचारी पीएफ से पैसा निकालते वक्त पेंशन फंड से भी पैसा निकाल लेते हैं जिसका असर उनकी पेंशन पर पड़ता है. खाते अलग होने से पेंशन फंड से पैसा नहीं निकाला जा सकेगा.
![PF News: सरकार की पेंशन और पीएफ खातों को अलग-अलग करने की योजना, आपको क्या होगा फायदा-जानें Government is planning to separate pension and PF accounts How will you benefit from this, know PF News: सरकार की पेंशन और पीएफ खातों को अलग-अलग करने की योजना, आपको क्या होगा फायदा-जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/62067f70ec300433b9f29f37147bc190_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा कवर फॉर्मल सेक्टर के कर्मचारियों के भविष्य पीएफ और पेंशन अकाउंट्स को अलग-अलग करने का प्लान बना रही है. इसका असर ईपीएफओ के लगभग छह करोड़ अंशधारकों पर पड़ेगा.
दरअसल, सरकार दोनों खातों को अलग-अलग इसलिए चाहती है क्योंकि कर्मचारी पीएफ से पैसा निकालते वक्त पेंशन फंड से भी पैसा निकालते हैं. फिलहाल पीएफ पीएफ और पेंशन फंड एक ही अकाउंट का पार्ट हैं. कोविड महामारी में लोगों की बड़ी संख्या में नौकरी गई. पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से इस साल 31 मई तक 70.63 लाख लोगों ने पैसा निकाला है.
8.33 फीसदी हिस्सा जाता है पेंशन फंड में
ईपीएफओ में कंपनी और कर्मचारियों के 24% योगदान में से 8.33% हर महीने कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) और बाकी पीएफ में जमा होता है. देखने में आया है कि अक्सर कर्मचारी ईपीएफओ से पैसा निकालते समय पेंशन राशि भी निकालते हैं. दोनों का अकाउंट अलग होने पर पेंशन फंड का पैसा नहीं निकाल पाएंगे.
अकाउंट अलग होने से रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पेंशन
पीएफ और पेंशन अकाउंट के अलग-अलग होने से कर्मचारी के रिटायर होने के बाद उसकी पेंशन आय में बढ़ोतरी होगी. ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड के सदस्य बृजेश उपाध्याय ने के मुताबिक लोगों में ज्यादा पेंशन की चाहत है. इसके लिए पीएफ और पेंशन अकाउंट को अलग-अलग करना एक बेहतर समाधान हो सकता है. अकाउंट अलग होने के बाद कर्मचारी पेंशन में ज्यादा योगदान करके रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
दो प्रकार की स्कीम लाने की संभावना
इसके लिए दो स्कीम लाई जा सकती हैं. एक स्कीम हर महीने 15,000 रुपये कम वेतन पाने वालों के लिए और दूसरी इससे ज्यादा वेतन पाने वाले के लिए हो सकती है. 15,000 रुपये से कम वेतन वाले हर सदस्य के लिए सरकार फिलहाल ईपीएफओ की कर्मचारी पेंशन स्कीम में 1.16% का योगदान करती है और यह आगे भी जारी रह सकता है.
यह भी पढ़ें-
भूल कर भी ना उठाएं अंजान नंबर से आयी वीडियो कॉल, ब्लैकमेलिंग का हो सकते हैं आप शिकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)