Rozgar Mela: रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को ज्वॉइनिंग लेटर सौंपेंगे प्रधानमंत्री मोदी, देंगे सरकारी जॉब
Rozgar Mela: हाल में संसद के शीतकालीन सत्र (विंटर सेशन) में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.
Rozgar Mela: देश में 2 सालों से रोजगार मेला के जरिए लाखों युवाओं को सरकारी जॉब दिए जा चुके हैं और इसी कड़ी में साल 2024 का आखिरी रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को ज्वॉइनिंग लेटर सौंपेंगे. प्रधानमंत्री इस मौके पर युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
किस वक्त पर सौंपे जाएंगे ज्वॉइनिंग लेटर
नए नियुक्त गए 71 हजार रिक्रूटर्स को सोमवार की सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये ज्वॉइनिंग लेटर सौंपेंगे.
रोजगार मेले के जरिए लाखों युवाओं को मिले नौकरी के मौके
रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी. हाल में संसद के शीतकालीन सत्र (विंटर सेशन) में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.
PMO ने दी अहम जानकारी
पीएमओ ने कहा कि रोजगार पैदा करने को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है. पीएमओ ने कहा, 'यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.'
रोजगार मेला देश भर में 45 जगहों पर आयोजित होगा
यह रोजगार मेला देश भर में 45 जगहों पर आयोजित किया जाएगा और चुने गए अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों में जॉइनिंग कराई जाएगी. इनमें गृह मंत्रालय, इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट, हाई ऐजूकेशन डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एंड फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट शामिल हैं.
रोजगार मेला के जरिए 2 सालों से सरकारी नौकरियों के ज्वॉइनिंग लेटर देश के लाखों युवाओं को दिए जा चुके हैं और इसके लिए पहले से ही प्रक्रिया चालू हो जाती है. रोजगार मेला के लिए समय और युवाओं को इसके लिए तैयार होने के लिए जानकारी पहले ही दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें
इस साल आईपीओ बाजार में रही धूम, 90 कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाकर मनाया जश्न