Government Jobs Appointment Letter Under Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई जगहों पर आयोजित रोजगार मेले के तहत नवनियुक्त कर्मचारियों को अप्वाइंटमेंट लेटर बांटे हैं. पीएम मोदी ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया. इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल मौजूद रहे.
10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के क्रम में रोजगार मेला केंद्र सरकार का एक प्रयास है. इस बार भी 70 हजार से ज्यादा युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. रोजगार मेला देश के 44 स्थानों पर आयोजित किया गया था. इन स्थानों से 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति का पत्र दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं.
किन-किन विभागों में मिली नौकरी
केंद्र सरकार के विभागों के साथ ही राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां की गई हैं. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि देशभर से चुने गए इन युवाओं की नियुक्ति अलग-अलग विभाग में की गई है. इन युवाओं की नियुक्ति राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की गई है.
रोजगार पैदा करने क्रम में सर्वोच्च प्रयास
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोजगार पैदा करने की दिशा में रोजगार मेला एक सर्वोच्च प्रयास है. इससे अधिक रोजगार पैदा होगा और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध होगा. रोजगार मेला से युवाओं को नियुक्ति पत्र पाने की राह भी आसान हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश की प्रगति में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है.
देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आज रोजगार मेले के तहत 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं. वहीं आज यानी 22 जुलाई एक यादगार दिन भी है. 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था.
ये भी पढ़ें