Government Jobs: स्टेशन मास्टर से लेकर टीचर तक 71 हजार को मिली सरकारी नौकरी, पीएम नरेंद्र मोदी ने बांटे ऑफर लेटर
Rojgar Mela 2023: रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए जॉब लेटर बांटा है. इसमें शिक्षक से लेकर स्टेशन मास्टर तक के पदों पर भर्ती की गई है.
![Government Jobs: स्टेशन मास्टर से लेकर टीचर तक 71 हजार को मिली सरकारी नौकरी, पीएम नरेंद्र मोदी ने बांटे ऑफर लेटर Government Jobs PM Narendra Modi Give 71 thousand offer Letters to Youth under Rojgar Mela Government Jobs: स्टेशन मास्टर से लेकर टीचर तक 71 हजार को मिली सरकारी नौकरी, पीएम नरेंद्र मोदी ने बांटे ऑफर लेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/c0bc7c84049bc3ce5f983f1d2bc013b91681374128727330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Government Jobs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत 71 हजार लोगों को ऑफरलेटर बांटे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी विभाग और संस्थाओं के नवनियुक्त कर्मचारियों को ये लेटर दिए हैं. रोजगार मेला देश के 45 जगहों पर आयोजित किया गया था.
किन किन पदों के लिए मिला ऑफरलेटर
71 हजार युवाओं के कई पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इसमें ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल अस्सिटेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स अस्सिटेंट, सीनियर डाटरर्समैन, जेई या सुपीरियर, अस्सिटेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबैशनरी अधिकारी, पीए, एमटीएस और अन्य शामिल हैं. नए भर्ती किए गए कर्मचारी कर्मचायोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित कर सकेंगे.
पीएम ने कहा- तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव नियुक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि पोर्ट एरिया विकसित हो रहा है. हेल्थ सेक्टर में भी रोजगार पैदा हो रहे हैं. एग्रीकल्चर सेक्टर में मशीनरी बढ़ी है, जिस कारण रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 तक भारत में 74 एयरपोर्ट थे और अब 148 है. इससे रोजगार के नए अवसर बढ़े हैं. स्टार्टअप ने 40 लाख डायरेक्ट और इन डायरेक्ट नौकरियां पैदा की हैं. प्रधानमंत्री ने कहा भारत दुनिया में तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है.
किस विभागों में कितनी नौकरियां मिली
पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में कल 22 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. नियुक्त व्यक्ति देश के कई हिस्सों में विभिन्न मंत्रालयों या विभागों द्वारा आयोजित किए गए. रोजगार मेला समारोह अहमदाबाद, बडोदरा, राजकोट और रतलाम में आयोजित किया जाएगा. पश्चिमी रेलवे में कुल 4360 नए भर्ती हुए हैं. 559 नियुक्तियां ग्रुप सी में, 3801 नियुक्तियां लेवल 1 में इसके अलावा अन्य विभागों में नियुक्तियां की गई हैं. इस कार्यक्रम के दौरान सरकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
Banking Crisis: अभी नहीं टला है क्रेडिट सुईस का संकट, स्विस पार्लियामेंट में लगा ये अड़ंगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)