LIC Floated IDBI Bank Share: इस बैंक में सरकार और LIC बेच सकते हैं 65% हिस्सेदारी, देखें क्या है वजह
IDBI Bank Share: मोदी सरकार और LIC मिलकर आईडीबीआई बैंक के विनिवेश में 65 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं.
![LIC Floated IDBI Bank Share: इस बैंक में सरकार और LIC बेच सकते हैं 65% हिस्सेदारी, देखें क्या है वजह Government LIC May Offer to Sell 65 Stake in IDBI Bank to be Floated Share LIC Floated IDBI Bank Share: इस बैंक में सरकार और LIC बेच सकते हैं 65% हिस्सेदारी, देखें क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/8cc82c8b4019faa09e0a015438123ae21662571253340504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC Floated IDBI Bank Share: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के विनिवेश की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. सूत्रों के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) मिलकर आईडीबीआई बैंक के विनिवेश (Disinvestment) में 65 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. आपको बता दे कि अभी IDBI बैंक में सरकार और LIC की करीब 94 फीसदी हिस्सेदारी है.
देखें कितनी है हिस्सेदारी
सूत्रों के अनुसार, इस बैंक का एक्सप्रेसन ऑफ इंटरेस्ट (Expression of Interest) अक्टूबर तक मंगाया जा सकता है. इसमें सरकार और LIC दोनों ही मिलकर IDBI बैंक में 65 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं. 30 जून तक केंद्र सरकार के पास बैंक में 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी रही थी, जबकि एलआईसी के पास 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
प्रोमोटर होल्डिंग पर कोई सीमा नहीं
केंद्र सरकार ने 2021 के बजट में IDBI बैंक से बाहर निकलने की घोषणा की थी. पहले सरकार ने मई 2022 में एक्सप्रेसन ऑफ इंटरेस्ट मंगाने की योजना बनाई थी, लेकिन फिर कुछ नहीं हुआ. IDBI के विनिवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई बड़ी अड़चन नहीं है.
8 फर्टिलाइजर कंपनियों का होगा विनिवेश
केंद्र सरकार ने 8 सरकारी कंपनियों के विनिवेश प्रक्रिया को तेज कर दिया है. उर्वरक निर्माण में लगी 8 सरकारी में राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर (RCF), नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) और फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रावणकोर लिमिटेड (FACT) शामिल है. जिनके विनिवेश की तैयार हो गई है.
शेयर में उछाल
आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचे जाने की खबरों के बाद सेयर में तेजी देखी जा रही है. आईडीबीआई बैंक का शेयर 2.56 फीसदी के उछाल के साथ 40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि दिन के ट्रेड में शेयर मे 41 रुपये के भाव को भी छूआ था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)