तीन महीनों के लिए और बढ़ सकती है दिवालिया कोड पर लगी रोक, कोरोना काल में बढ़ी कंपनियों की दिक्कत
सरकार ने इनसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोर्ड यानी IBC के तहत कंपनियों को दिवालिया प्रक्रिया में डालने की प्रक्रिया 25 मार्च को रोक दी थी.
![तीन महीनों के लिए और बढ़ सकती है दिवालिया कोड पर लगी रोक, कोरोना काल में बढ़ी कंपनियों की दिक्कत Government may suspend IBC for three more months for difficulty companies facing in covid-19 तीन महीनों के लिए और बढ़ सकती है दिवालिया कोड पर लगी रोक, कोरोना काल में बढ़ी कंपनियों की दिक्कत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/13035446/Nirmala-Sitharaman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सरकार अपने नए बैंकरप्सी कोड यानी दिवालिया कानून पर जो रोक लगाई थी, उसे तीन महीनों के लिए और बढ़ा सकती है. कोविड-19 की वजह से कंपनियों का कर्ज डिफॉल्ट बढ़ गया है, लिहाजा उनकी दिवालिया प्रक्रिया मेें जाने की आशंका बढ़ गई है. यही वजह है कि सरकार ने इन कंपनियों को राहत देने के लिए बैंकरप्सी कोड को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
25 मार्च को लगाई गई थी रोक
सरकार ने इनसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोर्ड यानी IBC के तहत कंपनियों को दिवालिया प्रक्रिया में डालने की प्रक्रिया 25 मार्च को रोक दी थी. देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से यह प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. आईबीसी के तहत उन कंपनियों को दीवालिया प्रक्रिया में डालने पर रोक लगाई गई थी, जो कर्ज डिफॉल्ट से जूझ रहे हैं. शुरुआत में इसे छह महीने के लिए रोका गया था लेकिन अब सरकार इसे और तीन महीने के लिए बढ़ा सकती है.
दिवालिया प्रक्रिया में ंजाने वाली कंपनियों की संख्या घटी
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि आईबीसी के तहत कंपनियों को दिवालिया प्रक्रिया पर लगी रोक को तीन महीने और बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. सरकार इस पर आखिरी फैसला लेगी. 25 मार्च को सरकार आईबीसी के सेक्शन 7, 9 और 10 को एक अध्यादेश के जरिये निलंबित कर दिया था. केयर रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा साल की पहली छमाही में दिवालिया प्रक्रिया में डाली जाने वाली कंपनियों की संख्या 161 थी. जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान उनकी संख्या 889 थी.
1 जनवरी 2021 से बैंक और बीमा से जुड़े नियमों के अलावा हो रहे हैं 10 बड़े बदलाव , देखें पूरी लिस्ट
इमरजेंसी में हो पैसों की जरुरत तो न हों परेशान, ये तीन विकल्प आपके आएंगे काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)