सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम यानी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है. आशंका थी कि आर्थिक दिक्कतों को देखते इन स्कीमों पर इंटरेस्ट रेट में कटौती की जाएगी लेकिन इन्हें यथावत रखा गया है. केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी 1 जनवरी से 31 मार्च, 2021 तक के लिए पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं और प्रॉविडेंट फंड यानी PPF की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC के इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
PPF, SSY और NSC पर ये हैं ब्याज दरें
यह लगातार तीसरी तिमाही है जब इन छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज का ऐलान करती है. PPF पर निवेशकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.4 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किए गए निवेश पर 7.6% ब्याज मिलेगा.
पोस्ट ऑफिस योजनाओं की दरों भी बदलाव नहीं
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट स्कीम के तहत एक से तीन साल के डिपोजिट पर साढ़े पांच फीसदी और 3 से 5 साल में मैच्योर होने वाले टर्म डिपोजिट पर 6.7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. पांच साल के रेकरिंग डिपोजिट पर 5.8 फीसदी और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट 6.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. ,किसान विकास पत्र अब 10 साल 4 महीने में दोगुना हो जाएगा और इस पर 6.9% की दर से ब्याज मिलेगा.
आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन नवंबर में 2.6 प्रतिशत घटा, लगातार नौवें महीने गिरावट
नए साल में अपने परिजनों को दें वित्तीय सुरक्षा का तोहफा, भविष्य में मिलेगी मदद