Bank Stake Sell: इन 5 सरकारी बैंकों के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, फंड जुटाने के लिए दे दी इस बात की मंजूरी
PSU Bank stake sell: केंद्र सरकार ने इन पांच बड़े सरकारी बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम करने का ऐलान कर दिया है.
PSU Bank stake sell: केंद्र सरकार ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 10000 करोड़ फंड जुटाने के 5 पीएसयू बैंकों की योजना को मंजूरी दे दी है. इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि ये बैंक फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही से छोटी किश्तों में फंड जुटा सकते हैं.
2026 तक इतनी रह जाएगी सरकार की शेयरहोल्डिंग
सीएनबीसी-टीवी18 ने अुनी रिपोर्ट में के हवाले से बताया कि, विनिवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) को भी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए इन लेंडर्स में हिस्सेदारी बेचने का ऑर्डर मिला है. बता दें कि सरकार अगस्त 2026 तक इन पांच पब्लिक सेक्टर बैंकों (Public Sector Banks) के भीतर 25 परसेंट तक न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों को पूरा करने की कोशिश कर रही है. यानी कि इन बैंकों में सरकार की शेयरहोल्डिंग 2026 तक मिनिमम 25 परसेंट तक रह जाएगी. ये सभी बैंक वित्तीय सेवा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में है.
बैंकों में सरकार की है इतनी परसेंट हिस्सेदारी
बीएसई पर नवीनतम फाइलिंग के अनुसार, दिसंबर तिमाही के अंत में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सरकार की 79.6 परसेंट हिस्सेदारी है, जबकि पंजाब एंड सिंध बैंक में 98.25 परसेंट हिस्सेदारी, इंडियन ओवरसीज बैंक में 96.38 परसेंट हिस्सेदारी, यूको बैंक में 95.39 परसेंट हिस्सेदारी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 93.08 परसेंट हिस्सेदारी है. मौजूदा शेयर प्राइस के आधार पर इन पांच बैंकों में सरकार की अतिरिक्त हिस्सेदारी लगभग 50,000 करोड़ रुपये है.
बैंकों के शेयरों का आज कारोबार
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को यूको बैंक के शेयर 15 परसेंट की बढ़त के साथ 44.32 रुपये पर ट्रेंड कर रहा, जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर19.24 परसेंट की उछाल के साथ 54.11 रुपये पर बंद हुआ. यूको बैंक के शेयरों में 17.69 परसेंट की तेजी देखी गई और इसने 45.45 रुपये पर कारोबार बंद किया. इसी तरह से सेंट्रल बैंक के शेयर में भी 18.36 परसेंट की तेजी देखी गई, जो 55.51 रुपये पर क्लोज हुआ. 15 परसेंट की बढ़त के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र का बंद भाव 52.77 रुपये रहा.
ये भी पढ़ें:
काम हो या पढ़ाई अब जर्मनी जाने में नहीं कोई झंझट, चुटकियों में कर सकेंगे वीजा के लिए अप्लाई