PSBs Chief Retirement Age Extension: अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC),  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अन्य पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) के प्रमुखों की रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाने पर विचार कर रही है. इस मामले पर वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया है कि सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के अधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाकर 65 साल तक करने का प्रस्ताव मिला है. वहीं एलआईसी और एसबीआई के चेयरमैन की रिटायरमेंट उम्र को 62 साल से बढ़ाकर 65 साल किया जा सकता है.


एमडी की रिटायरमेंट उम्र में हो सकता है इजाफा


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार सभी पब्लिक सेक्टर के बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) की रिटायरमेंट उम्र को 1 से 2 साल तक बढ़ा सकती है. ऐसे में यह 60 वर्ष से बढ़कर 62 साल हो जाएगी. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के वर्तमान चेयरमैन दिनेश खारा की रिटायरमेंट आयु 63 साल है  और उनका कार्यकाल अगले साल अगस्त 2023 में खत्म हो रही है. ऐसे में अगर उन्हें दो साल का एक्सटेंशन मिल जाता है उनका कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक हो जाएगा.


वहीं एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती का कार्यकाल 29 जून, 2024 को खत्म हो रहा है. अगर सरकार चेयरमैन और एमडी की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने का फैसला लेती है तो इसका असर एलआईसी के चेयरमैन और एमडी के रिटायरमेंट उम्र पर निश्चित रूप से पड़ेगा.


सरकार कार्यकाल बढ़ाने पर क्यों कर रही है विचार


कई एक्सपर्ट्स का यह मनना है कि बैंकों और PSBs के शार्ष पदों के अधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाने के पीछे सरकार का यह मकसद है कि इससे बैंकों के फैसले में स्थिरता लाई जा सके. इससे बैंकों से जुड़े फैसले लेने में आसानी होगी और यह व्यवस्था लंबे वक्त के लिए प्रभावी होगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कुछ समय से एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा के कार्यकाल को 10 महीने के लिए बढ़ाने की खबर आ रही है.


ध्यान देने वाली बात ये है कि यह पहली बार नहीं है कि जब किसी सीनियर अधिकारी के रिटायरमेंट बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) रेगुलेशन, 1960 में एक संशोधन के जरिए एलआईसी के चेयरमैन की रिटायरमेंट को साल 2021 में बढ़ाकर 62 साल कर दिया गया था. 


ये भी पढ़ें-


Real Estate Sector: 25 सालों में रियल एस्टेट सेक्टर में होगी 12 गुना तक की बढ़ोतरी! GDP में होगा इतना योगदान