Holiday on 22nd January: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने 22 जनवरी को पूर्ण अवकाश घोषित कर दिया है. राज्य सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि सोमवार को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (प्राइमरी एवं सेकंडरी), मनी मार्केट्स और रुपी इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में कोई ट्रांजैक्शन नहीं किए जाएंगे. सभी तरह के ट्रांजेक्शन 23 जनवरी को पूर्ण किए जाएंगे.
वीआरआर ऑक्शन का रिवर्सल अब 23 जनवरी को
आरबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शुक्रवार को 3 दिवसीय वेरिएबल रेट रेपो (VRR) ऑक्शन किया गया. इसका रिवर्सल 22 जनवरी को होना था. अब यह रिवर्सल 23 जनवरी को किया जाएगा. इससे पहले कई राज्य सरकारों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी के अवकाश की घोषणा की है. इसके अलावा यूपी में सार्वजनिक बैंकों में आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया गया है.
केंद्रीय कर्मचारियों को 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी
अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति पहुंच चुकी है. अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के तमाम बड़े लोग शामिल होंगे. कई राज्य सरकारों के अलावा केंद्र सरकार ने भी ऐलान किया है कि देशभर में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी दी जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है. इसके अलावा शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी.
एमपी और गोवा में भी अवकाश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सभी सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. राज्य में शराब और भांग की दुकानें भी इस दिन बंद रहेंगीं. गोवा में भी राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि सरकारी कर्मचारी 22 जनवरी को छुट्टी पर रहेंगे. इसके साथ ही स्कूल भी बंद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ में आधे दिन और हरियाणा में पूर्ण छुट्टी
छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने भी ऐलान किया है कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान लोगों को आधे दिन का अवकाश दिया जाएगा. दोपहर दो बजे तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 22 जनवरी को राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा ड्राई डे का भी ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें