(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Motors Nexon: टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगी आग, सरकार ने दिए जांच के आदेश
Fire In Electric Vehicle Update: इससे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी आग लगने की घटना सामने आई थी जिसे चलते लोग घायल हुए थे. जांच में बैटरी सेल में खामी होने की बात सामने आई है.
Fire In Electric Car: टाटा मोटर्स ( Tata Motors) के इलेक्ट्रिक कार ( Electric Vehicle) में आग लगने की घटना सामने आई है. मुंबई की ये घटना है. जहां टाटा मोटर्स के निक्सॉन ( Nexon) इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई थी. जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. डीआरडीओ (Defence Research and Development Organisation ) इस आग लगने की घटना की जांच करेगी.
टाटा मोटर्स ने कार में आग लगने की घटना पर अपने बयान में कहा है कि, हम, हाल ही में वाहन में आग लगने से संबंधित घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए गहराई से जांच कर रहे हैं. हम अपनी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे. कंपनी ने कहा कि वह अपने वाहनों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. सोशल मीडिया पर टाटा की इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. जिसके बाद कंपनी ने ये बयान जारी किया है. टाटा मोटर्स के मुताबिक आग लगने की ये पहली घटना है और अब तक कंपनी ने 30,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची हैं जिसमें से ज्यादातर Nexon मॉडल है और 10 करोड़ किलोमीटर का सफर इन गाड़ियों ने तय किया है.
आपको बता दें इससे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी आग लगने की घटना सामने आई थी जिसे चलते लोग घायल हुए थे. सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में बैटरी सेल में खामी होने की बात सामने आई है. ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक और प्योर ईवी जैसे कई इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनियों ने टू-व्हीलर को रिकॉल भी किया है. सरकार ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी है. माना जा रहा है कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने की घटनाओं के बाद जो कमिटी का गठन किया था वो इस महीने तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है.
ये भी पढ़ें
PPF Calculator: पीपीएफ में सलाना 1.50 लाख रुपये निवेश कर आप बना सकते हैं 5 करोड़ रुपये, जानें कैसे