वित्त मंत्रालय ने राज्यों के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजे में कमी की भरपाई के लिए सोमवार को 6,000 करोड़ रुपये की दसवीं साप्ताहिक किस्त जारी की. इस तरह अब तक राज्यों/ संघ शासित प्रदेशों को इस माध्यम से 60,000 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि केंद्र ने जीएसटी के क्रियान्वयन की वजह से राज्यों के राजस्व में अनुमानित 1.10 लाख करोड़ रुपये की कमी की भरपाई के लिए अक्टूबर में विशेष ऋण सुविधा शुरू की थी. इस सुविधा के तहत केंद्र द्वारा राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की ओर से ऋण लिया जाता है.
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इसमें से 5,516.60 करोड़ रुपये 23 राज्यों को जारी किए गए हैं. इसके अलावा तीन संघ शासित प्रदेशों दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी को 483.40 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.’’
शेष पांच राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में जीएसटी लागू करने से उनके राजस्व में कोई गिरावट नहीं आई. बयान में कहा गया है कि इस सप्ताह कर्ज 4.15 प्रतिशत के ब्याज पर लिया गया गया. अब तक केंद्र सरकार इस सुविधा के तहत औसतन 4.68 प्रतिशत के ब्याज पर 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है.
अब तक केंद्र द्वारा राज्यों को 23 अक्टूबर, 2 नवंबर, 9 नवंबर, 23 नवंबर, 1 दिसंबर, 7 दिसंबर, 14 दिसंबर, 21 दिसंबर, 28 दिसंबर, 2020 और 4 जनवरी, 2021 को किस्त जारी की गई है.