Laxmi Ganesh on Rupee Notes: लक्ष्मी-गणेश की फोटो वाली करेंसी नोट छापने की मांग को लेकर सरकार का संसद में बड़ा बयान!
Indian Currency Notes: भारतीय करेंसी नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर होती है. लेकिन हाल के दिनों में सरकार से गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर वाली करेंसी नोट जारी किए जाने की मांग की जाती रही है.
![Laxmi Ganesh on Rupee Notes: लक्ष्मी-गणेश की फोटो वाली करेंसी नोट छापने की मांग को लेकर सरकार का संसद में बड़ा बयान! Government Response On inclusion of images of Laxmi-Ganesh freedom fighters eminent personalities Animals on Indian banknotes. Laxmi Ganesh on Rupee Notes: लक्ष्मी-गणेश की फोटो वाली करेंसी नोट छापने की मांग को लेकर सरकार का संसद में बड़ा बयान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/a2d30f40e7ff443009ead61917e3eda11670920798426267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laxmi Ganesh on Rupee Notes: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में करेंसी नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने की मांग की थी. इस मांग को लेकर सरकार का संसद में जवाब सामने आया है. सरकार ने संसद को बताया कि उसके पास भारतीय करेंसी नोट पर स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर, प्रख्यात व्यक्तियों, देवी और देवताओं यहां तक की जानवरों की भी तस्वीर छापने की मांग को लेकर अनुरोध किया गया है. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर करेंसी नोट से हटाने की किसी भी योजना से सरकार ने सिरे से इंकार कर दिया है.
करेंसी नोट पर लक्ष्मी - गणेश के फोटो की मांग!
लोकसभा में सरकार से सवाल किया गया था कि क्या भारती करेंसी नोट पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश के फोटो समेत और भी फोटो लगाने की मांग को लेकर सरकार से क्या अनुरोध किया गया है? ऐसे में सरकार की इस मांग को लेकर क्या योजना है.? इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्वीकार किया है सरकार से अनुरोध कर ये मांग की गई है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर, प्रख्यात व्यक्तियों, देवी और देवताओं और जानवरों की भी करेंसी नोट पर तस्वीर छापने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि आरबीआई के एक्ट 1934 के सेक्शन 25 के तहत बैंक नोट के डिजाइन, फॉर्म और मटेरियल के इस्तेमाल को लेकर आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिश के बाद सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती है जिसके बाद ही बदलाव संभव है.
करेंसी नोट से राष्ट्रपिता की तस्वीर हटाने पर सफाई
सरकार से सवाल किया गया कि क्या भारतीय करेंसी नोट पर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो हटाने के प्लान पर विचार किया जा रहा है? तो वित्त राज्यमंत्री ने सिरे से इंकार करते हुए कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता है.
इमेज को लेकर सरकार को मिले सुझाव
उन्होंने बताया कि करेंसी नोट्स पर इमेज को लेकर सरकार को कई अनुरोध और सुझाव मिले हैं. पंकज चौधरी ने कहा कि 6 जून 2022 को आरबीआई प्रेस रिलिज जारी कर स्पष्ट कर चुकी है मौजूदा करेंसी नोट में बदलाव किए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. गौरतलब है कि तब मौजूदा करेंसी नोट्स ( Currency Notes) और बैंक नोट्स ( Banknotes) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi) की तस्वीर को हटाने जाने की खंबरों का आरबीआई को खंडन करना पड़ा था.
RBI clarifies: No change in existing Currency and Banknoteshttps://t.co/OmjaKDEuat
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 6, 2022
आरबीआई को करना पड़ा था खंडन
दरअसल ये खबरें आ रही थीं कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरिज के नोट छापने पर विचार कर रहा है. जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)