Government Scheme: हर दिन 300 रुपये की सेविंग पर मिलेंगे 50 लाख रुपये, ये सरकारी योजना कराएगी लाभ
सरकारी योजना में 300 रुपये की बचत करके आप 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इसमें ब्याज दर 8 फीसदी का है और इसमें टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है.
Sukanya Samridhi Scheme: केंद्र सरकार की योजना सुकन्या समृद्धि स्कीम की मदद से आप अपनी बेटी के भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बड़ा कोष जमा कर सकते हैं. यह योजना माता-पिता को एक साल से 10 साल से कम आयु के दो लड़कियों के नाम पर प्रति परिवार अधिकतम दो अकाउंट खोलने की अनुमति देती है. वहीं जुड़वा के मामले में तीन बच्चों से ज्यादा के लिए निवेश किया जा सकता है.
वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता 8 फीसदी ब्याज दे रहा है और एक अकाउंट में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज सालाना चक्रवृद्धि के आधार पर दिया जाता है. यह अकाउंट खोलने की तारीख से 21 साल बाद मैच्योर होता है. अकाउंट खोलने के बाद से इसमें 15 साल पूरे होने तक निवेश किया जा सकता है.
SSY अकाउंट से कितना बचा सकते हैं पैसा
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर से पता चलता है कि एसएसवाई अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करके पैरेंट्स 67.3 लाख रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं. इसे 8 फीसदी ब्याज मानकर मैच्योरिटी पर निकाला जा सकता है. मान लीजिए अगर आपने 2023 में एक एसएसवाई खोला और 8 फीसदी ब्याज पर 15 साल पूरे होने तक हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश किया तो मैच्योरिटी पर आपको 67.3 लाख रुपये मिलेंगे.
गौरतलब है कि अगर ब्याज की राशि बढ़ती है तो अमाउंट में बढ़ोतरी होगी, लेकिन अगर ब्याज की राशि घटती है तो राशि पर इसका असर देखा जा सकता है.
50 लाख रुपये के लिए कितनी करनी होगी सेविंग
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर हर साल 1,11,370 रुपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपये मिलेंगे. इसका मतलब है कि आपको हर दिन के हिसाब से 305.1 रुपये की सेविंग करनी होगी. हालांकि इस योजना के तहत ब्याज दर 8 फीसदी ही होना चाहिए.
ये भी पढ़ें