Government Scheme: अगर आपकी वाइफ होम मेकर हैं और आप चाहते हैं कि भविष्य में वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाए तो केंद्र सरकार की एक स्कीम आपकी मदद कर सकती है. इस स्कीम के जरिए आपकी पत्नी हर महीने करीब 44,793 रुपये कमा सकती है. इस स्कीम का नाम है NPS. यह एक तरह का पेंशन प्लान है जिससे आपकी कमाई भी होगी. 


निवेश करना भी है बेहद आसान
इस स्कीम में हर महीने या सालाना पैसे जमा किए जा सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें सिर्फ 1,000 रुपए के साथ ही भी आप पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं.


ऐसे मिलेगी 45 हजार रुपये तक की पेंशन
अगर आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपए मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपए के आसपास पेंशन मिलने लगेगी. सबसे खास बात कि यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी.


जानें कितना मिलता है रिटर्न
इस स्कीम में निवेश के बाद रिटर्न की गारंटीड पर्सेंटज तय नहीं है, लेकिन अगर अब तक का रिकॉर्ड देखें तो निवेशकों को करीब 10 से 11 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.


कौन कर सकता है स्कीम में निवेश?
इस स्कीम के लिए पात्रता की बात की जाए तो 18-65 साल का कोई भी भारतीय नागरिक खाता खुलवा सकता है. एक व्यक्ति केवल एक ही NPS खाता खोल सकता है. यह ज्वाइंट अकाउंट नहीं हो सकता है.


दो तरह से ओपन करा सकते हैं अकाउंट
इस स्कीम के तहत आप दो तरह के अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इसमें पहला है टीयर-1 ऑप्शन- टीयर-1 अकाउंट में जो भी पैसे जमा करवाए जाएंगे उन्हें वक्त से पहले निकाले नहीं जा सकता. जब आप स्कीम से बाहर हो जाएंगे तब ही इसके पैसे आप निकाल सकते हैं.


टीयर-2 अकाउंट को खोलने के लिए आपको टीयर वन का अकाउंट होल्डर होना अनिवार्य है. आप इसमें अपनी इच्छा के अनुसार पैसे जमा या निकाल सकते हैं. यह अकाउंट सभी को खुलवाना अनिवार्य नहीं है.


(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)


यह भी पढ़ें: 


Government Scheme: करोड़पति बनने का यह है सबसे सुरक्षित उपाय, 25 वर्षों में हासिल कर लेंगे ये वित्तीय लक्ष्य


LIC Policy: रोजना 200 रुपये का निवेश और आप बना सकते हैं 28 लाख रुपये का फंड, एलआईसी की शानदार पॉलिसी