टीवी सेट के फिर महंगे होने के आसार बनने लगे हैं. इस साल जनवरी और अप्रैल में इनकी कीमतें बढ़ी थीं. अब एक बार फिर इनके दाम बढ़  सकते हैं. सरकार ओपन-सेल पैनल पर पर आयात ड्यूटी बढ़ाने की सोच रही है. अगर इनकी कीमतें बढ़ीं तो टेलीविजन सेट और महंगे हो जाएंगे. ओपन सेल पैनल का इस्तेमाल टीवी स्क्रीन बनाने में किया जाता है. ज्यादातर ओपन सेल पैनल का आयात चीन से होता है. सरकार की ओर से इस आयात पर ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव है. इसलिए टीवी सेट के महंगे होने के आसार बन रहे हैं. 


ओपन सेल पैनल और पांच फीसदी ड्यूटी लगेगी


सूत्रों के मुताबिक सरकार ओपन सेल पैनल की कस्टम ड्यूटी में भी पांच फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. इस समय पर पांच फीसदी ड्यूटी लगती है. सरकार इसे बढ़ा कर धीरे-धीरे 10 से 15 फीसदी करना चाहती है. एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक ओपन सेल पैनल पर इम्पोर्ट ड्यूटी हर साल बढ़ाने की योजना है. सरकार  की योजना है की टीवी कंपोनेंट का देश में ही उत्पादन हो. इसकी देश की मैन्यूफैक्चरिंग को गति मिलेगी. सरकार ने .टीवी कंपोनेंट और कुछ दूसरी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्यूफैक्चरिंग को देश में बढ़ावा देने पीएलआई स्कीम शुरू की है. 


सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है


सरकार चाहती कि ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की मैन्यूफैक्चरिंग देश में हो. इसलिए वह आयातित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाती जा  रही है. अगर सरकार ने ओपन सेल  पैनल पर फिर ड्यूटी बढ़ाई तो देश में इस बार एक ही साल में तीसरी बार टीवी सेट के दाम बढ़ जाएंगे. पैनल महंगे होने की वजह से इस साल जनवरी और अप्रैल में टीवी सेट के दाम  बढ़ चुके हैं. 


टेलीकॉम कंपनियों को मिली 5G टेक्नोलॉजी के ट्रायल की अनुमति, चीनी कंपनियां शामिल नहीं 


मेडिकल उपकरणों और दूसरे जरूरी सामानों पर घट सकता है GST, सरकार लेगी जल्द फैसला