Airfare Price Band: घरेलू हवाई किराये के प्राइस बैंड को खत्म करने पर जल्द सरकार ले सकती है फैसला!
Airfare Price Band Review: महंगे एटीएफ (ATF) से परेशान कई एयरलाइंस ने केंद्र सरकार से घरेलू हवाई किराये के लोअर लिमिट और अपर लिमिट के नियम को खत्म करने की मांग की है.
Airfare Price Band Review Likely: एक बार फिर घरेलू हवाई किराया (Domestic Airfare) तय करने का अधिकार एयरलाइंस के हाथों में आ सकती है. माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक सरकार हवाई किराये के प्राइस बैंड ( Price Band) को आगे जारी रखने को लेकर आखिरी फैसला ले सकती है. दरअसल महंगे एटीएफ (ATF) से परेशान कई एयरलाइंस ने केंद्र सरकार से घरेलू हवाई किराये के लोअर लिमिट और अपर लिमिट के नियम को खत्म करने की मांग की है.
कोरोना काल में सरकार ने तय किया प्राइस बैंड
कोरोना महामारी ( Covid19 Pandemic) के चलते जब मार्च 2020 में लॉकडाउन ( Lockdown) लगा तो हवाई सफर ( Air Travel) पर रोक लगा दी गई थी. लॉकडाउन में छूट दिये जाने के बाद जब 25 मई, 2020 से घरेलू हवाई यात्रा की शुरुआत हुई तो सरकार ने हवाई किरायों पर बंदिशें लगाते हुए न्यूनतम और अधिकतम हवाई किराये की सीमा तय कर दी. जिससे एयरलाइंस हवाई यात्रियों से मनमाना किराया नहीं वसूल सकें. तो कम आपसी होड़ के चलते कम एयर फेयर रखने से एयरलाइंस को भी नुकसान ना हो.
महंगे एटीएफ से एयरलाइंस परेशान
लेकिन बीते एक साल में हवाई ईंधन में 120 फीसदी का उछाल आया है. एयरलाइंस की 40 फीसदी लागत हवाई ईंधन पर खर्च होती है. जिसके बाद एयरलाइंस हवाई किराया बढ़ाना चाहती है लेकिन सरकार का प्राइस बैंड का नियम एयरलाइंस की राह में रोड़ा बन रहा है. एयरलाइंस चाहते हैं सरकार हवाई किराये के अपर बैंड को बढ़ाने की इजाजत दे, जिससे एयरलाइंस महंगे हवाई ईंधन से बढ़ रहे लागत को पूरा कर सके.
ये भी पढ़ें
FD Rates: फिक्स्ड डिपॉडिट्स पर बैंकों से ज्यादा ब्याज दे रहे कॉरपोरेट्स, जानें डिटेल्स