ONGC Stake Sale: सरकार देश की प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी (ONGC) में 1.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी इस सप्ताह करीब 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी. ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सरकार की बिक्री पेशकश 30 मार्च को खुलेगी और 31 मार्च को बंद होगी.


30-31 मार्च को बेचे जाएंगे शेयर
कंपनी ने कहा, ‘‘सरकार ने कंपनी के 9,43,52,094 शेयर 30 मार्च, 2022 को गैर-खुदरा निवेशकों और 31 मार्च को खुदरा निवेशकों को बेचने का प्रस्ताव किया है. साथ ही अधिक बोली आने पर 9,43,52,094 अतरिक्ति इक्विटी शेयर बेचने का भी विकल्प रखा है.’’


159 रुपये है शेयर प्राइस
आपको बता दें कंपनी ने बिक्री पेशकश के लिये मूल्य 159 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. ONGC ने मंगलवार को शेयर बाजार से कहा कि यह मूल्य बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 171.05 रुपये के मुकाबले सात प्रतिशत कम है.


ONGC में है 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी
सरकार की ओएनजीसी में 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी देश के आधे तेल एवं गैस का उत्पादन करती है. बिक्री पेशकश में 25 प्रतिशत शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिये जबकि 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिये निर्धारित है.


2 लाख रुपये तक की लगा सकते हैं बोली
खुदरा निवेशक दो लाख रुपये मूल्य तक के शेयर के लिये बोली जमा कर सकते हैं. ओएनजीसी के कर्मचारी 5-5 लाख रुपये तक मूल्य के शेयर के लिये आवेदन दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: खुशखबरी, कल लाखों कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, DA Hike पर लिया जाएगा ये बड़ा फैसला!


CNG Price Down: खुशखबरी! 1 अप्रैल से सस्ती हो जाएगी सीएनजी, जानें किन लोगों को मिलेगा फायदा?