Hindustan Aeronautics Share: डिफेंस सेक्टर की सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) में सरकार हिस्सेदारी बेचने जा रही है. ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिए सरकार एचएएल में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी विनिवेश करने जा रही है. 2450 रुपये प्रति शेयर इस बिक्री के लिए शेयर का फ्लोर प्राइस (Floor Price) फिक्स किया गया है.  


स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि 23 मार्च 2023 को सरकार 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 58,51,782 शेयर्स या 1.75 फीसदी हिस्सेदारी केवल गैर-रिटेल निवेशकों को और 24 मार्च 2023 को रिटेल निवेशकों और गैर-रिटेल निवेशकों जो अपने अनअलॉटेड बिड्स को कैरी फॉरवर्ड करना चाहते हैं उन्हें 1.75 फीसदी हिस्सेदारी या 58,51,781 शेयर्स बेचेगी.  


सरकार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर बुधवार के शेयर बाजार में क्लोजिंग प्राइस से 6.66 फीसदी के डिस्काउंट पर बेच रही है. बुधवार को एचएएल का शेयर 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2625 रुपये पर बंद हुआ है. एक साल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर ने 85 फीसदी, तो दो वर्षों में 153 फीसदी और तीन वर्षों में 360 फीसदी का रिटर्न दिया है. एचएएल का स्टॉक 2914 रुपये के हाई तक जा चुका है. तो एत साल पहले शेयर 1300 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.  


23 मार्च को गैर-रिटेल निवेशक शेयर के लिए आवेदन कर सकेंगे. तो 24 मार्च को रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते हैं. ऑफर साइज का 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. फ्लोर प्राइस के हिसाब से स्टॉक एक्सचेंज रिटेल कैटगरी को शेयर अलॉट किए जाने की संख्या पर निर्णय लेंगे. एलएएल के शेयर बेचने पर इस बार सरकार रिटेल निवेशकों को कोई डिस्काउंट नहीं देने जा रही है. ऑफर साइज का 5 फीसदी कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है. कर्मचारी 2 लाख रुपये तक के शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं.    


ये भी पढ़ें 


Gautam Adani Wealth: एम3एम हुरून ने रिपोर्ट में कहा, गौतम अडानी को 2022-23 में हर हफ्ते हुआ 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान