Onion Price Hike: प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार सचेत, 6 सितंबर से मोबाइल वैन के जरिए सस्ते में बेचने की तैयारी
Onion Price Rise: सरकार प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी से होने वाले नुकसान को लेकर सचेत है इसलिए रिटेल मार्केट में सस्ते दामों पर प्याज बेचने की तैयारी है.
![Onion Price Hike: प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार सचेत, 6 सितंबर से मोबाइल वैन के जरिए सस्ते में बेचने की तैयारी Government To Sell Onion at Subsidized Rates In Retail Market From 6 September 2023 Onion Price Hike: प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार सचेत, 6 सितंबर से मोबाइल वैन के जरिए सस्ते में बेचने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/67482e6ef3e9792a9aff6e830bbc7e6a1693840794501267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Onion Price Hike: प्याज की कीमतें आने वाले दिनों में आम लोगों के आंखों से आंसू निकाल सकती है. ऐसे में महंगे प्याज से राहत दिलाने के लिए सरकार पूरी तैयारी में जुट चुकी है. नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में मोबाइल पैन के जरिए सस्ती कीमत पर प्याज बेचने की तैयारी में है. 6 सितंबर 2023 को उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री अश्विनी चौबे एनसीसीएफ के मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखायेंगे जिसके जरिए 25 रुपये प्रति किलो के भाव पर रिटेल मार्केट में लोगों को प्याज बेचा जाएगा.
सरकार के मुताबिक 36,250 टन प्याज उसने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के होलसेल अपने बफर स्टॉक से जारी किया है जिससे प्याज की कीमतों में किसी भी प्रकार की तेजी को रोका जा सके. नेफेड और एनसीसीएफ को होलसेल और रिटेल मार्केट बफर स्टॉक से ब्याज बेचने की जिम्मेदारी दी गई है. दोनों एजेंसियों को 3 से 5 लाख टन अतिरिक्त प्याज किसानों से खरीदने को कहा गया है जिससे बफर स्टॉक को बढ़ाया जा सके.
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने पीटीआई से कहा कि सरकार होलसेल और रिटेल मार्केट में प्याज के बफर स्टॉक को जारी कर हर हाल में प्याज की कीमतों में किसी भी बढ़ोतरी को रोकने की कोशिश करेगी. 11 अगस्त के बाद से होलसेल मार्केट में 35,250 टन प्याज 12 राज्यों में जारी किया जा चुका है जिसमें दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा , पंजाब, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और केरल में जारी किया गया है.
बफर स्टॉक से मौजूदा रेट पर प्याज बेचा जा रहा है जबकि रिटेल मार्केट में 25 रुपये की सब्सिडी रेट पर प्याज सरकार बेच रही है. आने वाले दिनों में मोबाइल वैन के जरिए ज्यादा प्याज बेचने की तैयारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिटेल मार्केट में प्याज 4 सितंबर 2023 को औसतन 33.41 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था जो एक साल पहले के मुकाबले 37 फीसदी महंगा है. एक साल पहले प्याज की कीमत 24.37 रुपये किलो में मिल रहा था. कोलकाता में प्याज 39 रुपये, दिल्ली में 37 रुपये में मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)