सरकार, भारत में चीन और वियतनाम की तर्ज पर सात मेगा टेक्सटाइल पार्क विकसित करेगी. सरकार देश के टेक्सटाइल सेक्टर का आकार बढ़ा कर 300 अरब डॉलर का करना चाहती है. लिहाजा वह मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए ड़ी परियोजना पर काम कर रही है.


MITRA के तहत स्थापित किए जाएंगे टेक्सटाइल पार्क 


टेक्सटाइल मंत्रालय ने जो कैबिनेट नोट तैयार किया है उसके मुताबिक सरकार पूरी तरह ग्लोबल, कंपीटिटिव और इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल यूनिटों की स्थापना की तैयारी में है. सरकार टेक्सटाइल, सिल्क निर्यात की यूनिटों के लिए योजना लाएगी ताकि इनमें बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार दिया जा सके. टेक्सटाइल इंडस्ट्री देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इंडस्ट्री में से एक है.सरकार की इस योजना में मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल यानी MITRA का अहम रोल है.


इसके जरिये इस सेक्टर में निवेश आकर्षित करने की जोरदार तैयारी चल रही है. देश में सात मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने की तैयारी चल रही है. ये पार्क चीन, वियतनाम और इथोपिया में बने मेगा पार्क की तर्ज पर बनेंगे जहां टेक्सटाइल के सारे वैल्यू चेन कवर हो जाते हैं. ऐसे पार्क 1000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में बनेंगे.


 SITP के तहत पहले ही 59 टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी 


सरकार स्किम फॉर इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क्स यानी SITP के तहत 59 टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी दे चुकी है. इनमें से 29 पूरे हो चुके हैं. SITP योजना 2005 में शुरू  हुई थी.इसके तहत  पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत टेक्सटाइल यूनिटों  के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाता  है .इसके लिए सरकार परियोजना की लागत का 40 फीसदी अनुदान देती है. प्राइवेट-पार्टनरशिप  देश में रोजगार देने  के लिहाज से टेक्सटाइल सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में एक है. लिहाजा सरकार मेगा टेक्सटाइल पार्क विकसित करने पर जोर दे रही है. कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से जिन उद्योगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है उनमें टेक्सटाइल इंडस्ट्री भी शामिल है.


इस बार नहीं छपेंगे बजट दस्तावेज, आजादी के बाद पहली बार होगा ऐसा, कोरोना के चलते लिया फैसला


गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जानें कैसा रहेगा नए साल में गोल्ड फंड में निवेश