Union Budget 2023: केंद्रीय बजट आने से ठीक पहले जारी होने वाले GDP डाटा के तारीखों में सरकार ने बदलाव कर दिया है. अब ये आंकड़ा बजट पेश होने के बाद जारी किया जाएगा. सरकार का यह फैसला बजट 2023-24 से ही लागू किया जाएगा. एक रिपोर्ट में के अनुसार, सरकार ने हर बार बजट से एक दिन पहले जारी होने वाले इन आंकड़ों के डेट में बदलाव इसलिए किया है ताकि किसी तरह का कोई कंफ्यूजन पैदा न हो.
सरकार पहले सकल घरेलू उत्पाद (GDP) नंबर, संशोधित इस्टीमेट्स ऑफ नेशनल इनकम, सेविंग और कैपिटल फॉर्मेशन, खर्च और अन्य चीजों का डाटा 31 जनवरी को जारी करती थी, लेकिन अब इसे बजट के बाद फरवरी के आखिरी आखिरी दिन जारी किया जाएगा. यह फैसला इसी बजट से लागू होगा और आगे के लिए भी रहेगा.
डाटा जारी करने के डेट में बदलाव क्यों?
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने विभिन्न डाटा के रिलीज समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. सरकार का मानना है कि आंकड़ों की स्पष्टता के लिए यह बदलाव किया जाना जरूरी है. साथ ही सरकार बजट 2023-24 से पहले किसी भी भ्रम से बचने के लिए यह बदलाव करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट में सरकारी बयान को कोट करते हुए कहा गया है कि 31 जनवरी को जारी की जाने वाले इस डाटा को बजट से ठीक पहले जारी करती है, जिस कारण इसमें कई जानकारियों को शामिल नहीं किया जाता था. हालांकि अब इस बदलाव से अन्य आंकड़ों को भी शामिल किया जा सकता है.
देश के विकास पर होगा असर
केंद्रीय बजट 2023-24 के जारी होने से पहले इस फैसले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह भारत की बचत और देश के विकास पथ पर भी प्रभाव डालेगा. खासकर जब ग्लोबल स्तर पर स्थिति विपरित हैं. ऐसे समय में देश की आर्थिक सेहत का आंकलन करने के लिए ये नंबर्स महत्वपूर्ण हो सकते हैं.