एक्सप्लोरर
Advertisement
2000 के नोटों को बंद करने से सरकार का इंकारः नए नोटों में एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स
नई दिल्लीः पिछले कुछ समय से 2000 रुपये का नोट जल्द बंद होने की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया में फैल रही हैं. आज आखिरकार सरकार ने इस पर जारी अटकलों को साफ करते हुए कहा है कि 2000 रुपये का नोट बंद नहीं किया जाएगा. गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने राज्यसभा में प्रश्नकाल में कांग्रेसी सांसद मधूसूदन मिस्त्री के सवाल का जवाब देते हुए ये कहा कि बाजार में 2000 रुपये के नोटों को बंद करने की अटकलों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.
जानिए किरन रिजिजू ने सदन में और क्या कहा?- नकली नोटों की समस्या पर काबू के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए
- नकली नोटों की पहचान संभव नहीं है, ये कहना सही नहीं क्योंकि नए नोटों में सुरक्षा के कई नए उपाय किए गए हैं.
- नए नोटों की 100 फीसदी कॉपी करना संभव नहीं है क्योंकि इनमें सुरक्षा के लिए स्वदेशी डिजाइन के साथ और उपाय भी किए गए हैं.
- सरकार नकली नोटों को लेकर चौकन्नी है और कली नोट बरामद किए जाने के ज्यादातर मामले गुजरात और पश्चिम बंगाल से आए हैं. ऐसे मामलों में सख्त सजा के प्रावधान किए गए हैं.
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुजरात और पश्चिम बंगाल से 2000 रुपये के 22,677 नोट बरामद किए.
- नकली नोटों के मामले में सभी खुफिया एजेंसी के बीच तालमेल बढ़ाने और लोगों के लिए ट्रेनिंग व अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू किए गए हैं.
पिछले साल 8 नवंबर को पीएम मोदी ने देश में चल रहे 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. नोटबंदी के बाद नवंबर महीने में ही आरबीआई की ने 2000 और 500 रुपये के नए नोट जारी किए थे. हालांकि नोटबंदी के बाद भी देश में नए 2000 के नकली नोटों के बहुत से मामले सामने आए पर सरकार के मुताबिक कोई भी नोट हूबहू असली नोट जैसे नहीं थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement