नई दिल्ली: बैंक लॉकरों को सील करने की अफवाहों से लोगों की हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने राहत की घोषणा की है. सरकार ने आज साफ किया कि उसका बैंक लॉकरों को सील करने और घरों में रखे सोने और हीरे के गहनों को जब्त करने का कोई विचार नहीं है. वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लोकसभा में सांसद राम चरित्र निषाद के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.


निषाद ने पूछा था कि क्या सरकार का विचार बैंक लॉकरों और सोने और हीरे के आभूषणों को सील करने का कोई विचार है, जिसके जवाब में मंत्री ने ‘नहीं’ में जवाब दिया.


गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद से इस तरह की अफवाहें शुरू हो गयी थीं कि सरकार बैंक लॉकरों की भी जांच करेगी और सोने आदि के जेवर भी जब्त कर सकती है. बाद में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने स्पष्ट किया कि निश्चित सीमा तक सोना रखा जा सकता है. सीमा के तहत घरों में सोना रखने पर कोई टैक्स या जुर्माना नहीं देना होगा.