Whatsapp Spam Call: इंटरनेशनल स्पैम कॉल को लेकर केंद्र सरकार सख्त, व्हाट्सएप को नोटिस भेजकर मांगेगी जवाब
Whatsapp News: कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें इंटरनेशनल स्पैम कॉल वाह्टसएप के जरिए आ रहे हैं.
Notice To Whatsapp: वॉह्टसएप (Whatsapp) को केंद्र सरकार नोटिस भेजने की तैयारी में है. हाल के दिनों में कई यूजर्स ने ये शिकायत की है उन्हें उनके मोबाइल फोन पर वाह्टसएप के जरिए इंटरनेशनल नंबरों से स्पैम कॉल आ रहे हैं जिसे लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) वाह्टसएप को नोटिस भेजने वाली है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी है कि वे यूजर्स की सुरक्षा और भरोसे को बनाए रखें. ये उनकी जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी होता है तो मंत्रालय उसका संज्ञान लेता है और जवाब देना उनका फर्ज है. उन्होंने बताया कि वॉह्टसएप को जल्द ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा.
दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी वाह्टसएप बैंकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है. इस यूजर के ट्वीट पर 10 मई को राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि इसे निजता का हनन है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हम मामले का अध्ययन करेंगे और प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है तो कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि नया डिजिटल पर्सवल डाटा प्रोजेक्ट्सन बिल तैयार किया जा रहा है.
This is an unacceptable breach n violation of #Privacy
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) May 10, 2023
We will be examinig this immdtly and will act on any violation of privacy even as new Digital Personal Data protection bill #DPDP is being readied.@GoI_MeitY @_DigitalIndia https://t.co/vtFrST4bKP
कई दूसरे यूजर्स ने भी ऐसी ही शिकायत सोशल मीडिया पर की कि उनके पास वाह्टसएप पर ऐसे स्पैम कॉल आ रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस प्रकार के स्पैम कॉल इंडोनेशिया के कोड (+62), वियतनाम के (+84), मलेशिया के (+60), केन्या के (+254) और इथिओपिया से (+251) से आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
LPG Price Rise: रसोई गैस की महंगाई से जनता परेशान! बनता जा रहा अब सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा?