Notice To Whatsapp: वॉह्टसएप (Whatsapp) को केंद्र सरकार नोटिस भेजने की तैयारी में है. हाल के दिनों में कई यूजर्स ने ये शिकायत की है उन्हें उनके मोबाइल फोन पर वाह्टसएप के जरिए इंटरनेशनल नंबरों से स्पैम कॉल आ रहे हैं जिसे लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय  (MeitY) वाह्टसएप को नोटिस भेजने वाली है. 


इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी है कि वे यूजर्स की सुरक्षा और भरोसे को बनाए रखें. ये उनकी जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी होता है तो मंत्रालय उसका संज्ञान लेता है और जवाब देना उनका फर्ज है. उन्होंने बताया कि वॉह्टसएप को जल्द ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. 


दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी वाह्टसएप बैंकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है. इस यूजर के ट्वीट पर 10 मई को राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि इसे निजता का हनन है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हम मामले का अध्ययन करेंगे और प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है तो कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि नया डिजिटल पर्सवल डाटा प्रोजेक्ट्सन बिल तैयार किया जा रहा है. 







कई दूसरे यूजर्स ने भी ऐसी ही शिकायत सोशल मीडिया पर की कि उनके पास वाह्टसएप पर ऐसे स्पैम कॉल आ रहे हैं.  यूजर्स का कहना है कि इस प्रकार के स्पैम कॉल इंडोनेशिया के कोड (+62), वियतनाम के (+84), मलेशिया के (+60), केन्या के (+254) और इथिओपिया से (+251) से आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


LPG Price Rise: रसोई गैस की महंगाई से जनता परेशान! बनता जा रहा अब सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा?