5G: आईटी और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि सरकार की देश में 5 जी टेक्नोलॉजी (5G Technology) के लिए 100 प्रयोगशालाएं (5G Labs) स्थापित करने की योजना है. इनमें कम से कम 12 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने और प्रयोग करने के लिए उपयोग में लायी जाएंगी. टेलीकॉम मंत्री ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में शिरकत कर रही कंपनियों से नये दूरसंचार विधयेक पर अपनी राय देने का भी आह्वान किया. इस विधेयक के माध्यम से सरकार का लक्ष्य लाइसेंस व्यवस्था को आसान बनाना है.


सरकार की देश में 5 जी टेक्नोलॉजी के वास्ते 100 प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना- अश्विनी वैष्णव
आईटी और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "हम देशभर में 5 जी की 100 प्रयोशालाएं स्थापित करने जा रहे हैं. मैं दूरसंचार उद्योग से साथ आने और इन 100 प्रयोगशालाओं में से कम से कम 12 को विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने और प्रयोग करने के वास्ते दूरसंचार इनक्यूबेटर के रूप में परिवर्तित करने का अनुरोध करता हूं."


उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी जताई खुशी
उन्होंने कहा, "सरकार सभी दूरसंचार कंपनियों के वास्ते लाइसेंस व्यवस्था को आसान बनाने की दिशा में बढ़-चढ़कर काम कर रही है. मैं स्टार्टअप और एमएसमई की ऊर्जा देखकर वाकई खुश हूं जो लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं." वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा कि 5 जी की शुरुआत न केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए निर्णायक क्षण है.


कब तक मिलेगी 5जी सर्विसेज
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 5G मोबाइल सर्विस (5G Mobile Service) को लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर केन्द्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मार्च 2023 तक देश के 200 से अधिक शहरों में 5G सर्विस की सुविधा मिलने लगेगी. 


ये भी पढ़ें


चीन से फैक्ट्रियां छीनने के लिए भारत का 100 खरब रुपये का जोरदार प्लान, गति शक्ति प्रोजेक्ट से ऐसे बनेगा काम


Electronic Gold Receipt: BSE पर शेयरों की तरह कर सकेंगे गोल्‍ड की खरीद-बिक्री, जल्‍द ही शुरू होने वाली है ये खास सर्विस