Govt Amends Aadhaar Rules : अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) बने 10 साल पूरे हो गए है. तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. केंद्र सरकार ने कहा है कि आपको आधार कार्ड में कुछ जानकारियां अपडेट करवा लेनी चाहिए. सरकार ने आधार नियम में कुछ संशोधन करते हुए कहा है कि, आधार संख्या प्राप्त किये आपको 10 साल पूरा हो गए है, तो कम-से-कम एक बार संबंधित दस्तावेजों को अपडेट करा सकते है. सरकार ने इस बारे में आधार कार्ड धारकों से अनुरोध किया है.
आईटी मंत्रालय से अधिसूचना जारी
सूत्रों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. आधार अपडेट होने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार (CIDR) में संबंधित जानकारी की समय-समय पर सटीकता सुनिश्चित होगी. अधिसूचना में कहा कि, आधार कार्ड के नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाण-पत्र वाले दस्तावेजों को अपडेट करा सकते हैं. इससे सीआईडीआर में आधार से जुड़ी जानकारी की निरंतर आधार पर सटीकता सुनिश्चित करनी होगी.
UIDAI ने किया था आग्रह
जानकारी अपडेट करने को लेकर आधार (नामांकन और अपडेट) विनियमन के प्रावधान में बदलाव किया है. आधार संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India-UIDAI) ने पिछले महीने लोगों से आग्रह किया था. यूआईडीएआई ने कहा था कि अगर उन्हें आधार संख्या लिये 10 साल से अधिक हो गये हैं और उन्होंने संबंधित जानकारी को फिर अपडेट नहीं कराया है, तो वे पहचान और निवास प्रमाण दस्तावेजों को अपडेट कराएं.
ऑनलाइन कर सकते है अपडेट
यूआईडीएआई लोगों के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है. यह माय आधार पोर्टल (MY Aadhaar Portal) पर 'डॉक्यूमेंट्स अपडेट' लेकर आया है. इस सुविधा का उपयोग माय आधार पोर्टल और माय आधार ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. संबंधित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं.
इतने आधार हुए अपडेट
अब तक UIDAI ने 134 करोड़ लोगो को आधार नंबर जारी किए हैं. UIDAI के इस कदम से कितने आधार धारकों को अपनी जानकारी अपडेट करने की जरूरत होगी, फिलहाल इसका पता नहीं चला है. पिछले साल आधार में विभिन्न प्रकार के लगभग 16 करोड़ अपडेट हुए है. इसमें नई सुविधा के जरिये आधारधारक पहचान प्रमाणपत्र (नाम और फोटो युक्त) और निवास प्रमाणपत्र (नाम और पता युक्त) दस्तावेज अपडेट कर संबंधित जानकारी को फिर से सत्यापित कर सकते हैं.
ऐसे करे ऑनलाइन अपडेट
- आधार अपडेट पोर्टल पर जाकर “Update your Address Online” पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ है, तो “Proceed to Update Address” टैब पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, वहां अपना 12-डिजिट का आधार नंबर डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
- आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें.
- “Update Address by Address Proof” या “Update Address vis Secret Code” ऑप्शन का चयन करें.
- प्रूफ ऑफ एड्रेस (POA) में दिया अपना एड्रेस डालें और “Preview” बटन पर क्लिक करें.
- अगर एड्रेस एडिट करना है तो “Modify” पर क्लिक करके डिक्लेरेशन पर टिक करें “Submit” बटन दबा दें.
- अब उस डॉक्यूमेंट टाइप को सेलेक्ट करें, जिसे आप वेरिफिकेशन के लिए POA के तौर पर दे रहे हैं.
- एड्रेस प्रूफ की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगा, और आपको 14 डिजिट का URN दिया जाएगा, जिसके साथ आप स्टेटस चेक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Credit Score Check: अब फ्री में WhatsApp पर पता करें अपना क्रेडिट स्कोर, ये स्टेप करें फॉलो