केंद्र सरकार एक पीएसयू स्टॉक का ऑफर फोर सेल लेकर आई है. इस ऑफर फोर सेल के माध्यम से बाजार के निवेशकों को पीएसयू स्टॉक खरीदने का मौका मिलने जा रहा है. यह ओएफएस आज से ओपन हो गया है.


इस पीएसयू शेयर का ऑफर फोर सेल


डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय ने इस ओएफएसक के बारे में एक दिन पहले अपडेट शेयर किया था. दीपम सेक्रेटरी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट शेयर करते हुए बताया था कि सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया का ओएफएस गुरुवार यानी आज से ओपन हो रहा है.


खुदरा निवेशकों को बाद में मौका


सरकारी लिग्नाइट प्रोड्यूसर कंपनी का यह ऑफर फोर सेल आज से नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुला है. खुदरा निवेशक इस ऑफर फोर सेल के तहत एनएलसी इंडिया का शेयर खरीदने के लिए 11 मार्च को बोली लगा सकते हैं.


इतना हिस्सा बेच रही है सरकार


सरकार की योजना इस ओएफएस के जरिए एनएलसी इंडिया में अपनी करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है. इससे सरकार को करीब 2,058 करोड़ रुपये जुटा पाने की उम्मीद है. इस ऑफर फोर सेल में 2 फीसदी का ग्रीन शू ऑप्शन भी है. इसका मतलब हुआ कि सरकार परिस्थिति के हिसाब से एनएलसी इंडिया में अपनी 2 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी को बेचने का निर्णय ले सकती है.


अभी इतना है एक शेयर का भाव


एनएलसी इंडिया के इस ओएफएस में सरकार डिस्काउंट पर शेयर बेच रही है. बुधवार को एनएलसी इंडिया का एक शेयर 226.7 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं ऑफर फोर सेल के लिए फ्लोर प्राइस 212 रुपये तय की गई है. यानी सरकार हर शेयर पर करीब साढ़े 6 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है. गुरुवार को दोपहर के समय एनएलसी इंडिया का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा के नुकसान के साथ 221.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.


साल भर में इतना चढ़ा भाव


एनएलसी इंडिया के शेयरों को पीएसयू शेयरों की हालिया रैली से फायदा हुआ है. हालांकि अभी कुछ समय से यह शेयर करेक्शन का शिकार हो रहा है. बीते 5 दिनों के हिसाब से यह शेयर अभी 0.70 फीसदी के नुकसान में है, जबकि पिछले एक महीने के दौरान 13 फीसदी से ज्यादा की और इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं बीते 6 महीने में शेयर 56 फीसदी और साल भर में 170 फीसदी के फायदे में है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: केंद्र से मिले फंड को राज्य नहीं कर पाए खर्च तो अब रियलटाइम में होगा सेटलमेंट