(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Foodgrain Crisis: देश में अनाज भंडार 5 साल के निचले स्तर पर पहुंचा, गेहूं - चावल के बढ़ेंगे दाम, जानें क्या है वजह
FCI के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में अनाज की महंगाई दर 105 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. देश का अनाज भंडार 5 साल के निचले स्तर पर है.
FCI Wheat and Rice Stock In India: देश में बढ़ती महंगाई के बीच एक और बुरी खबर सामने आ रही है. भारत में अनाज की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है. सितंबर 2022 में अनाज महंगाई दर 105 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं देश का अनाज भंडार 5 साल के निचले स्तर पर है. सबसे बड़ी चिंता यह है कि भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India-FCI) के गोदामों में गेहूं का स्टॉक पिछले 6 सालों में सबसे कम रह गया है. यह मिनिमम बफर स्टॉक से बस कुछ ही ज्यादा है.
देखें कितना है स्टॉक
FCI के आंकड़ों के अनुसार 1 अक्टूबर 2022 को सार्वजनिक गोदामों में गेहूं और चावल का कुल स्टॉक 511.4 लाख टन रहा था. पिछले साल से पहले यह आंकड़ा 816 लाख टन था. सरकार ने देश में गेहूं और चावल की कीमतों को बढ़ने से रोकने और घरेलू बाजार में इनकी पर्याप्त आपूर्ति के लिए ही गेहूं और टूटे चावल के निर्यात पर रोक लगा रखी है.
कितना है गेहूं भंडारण
देश में सरकार के पास भंडार गृहों में 1 अक्टूबर, 2022 को 227.5 लाख टन गेहूं का स्टॉक था. यह पिछले 6 वर्षों में गेहूं भंडारण का सबसे निचला स्तर है. यही नहीं, इस तारीख के लिए न्यूनतम बफर स्टॉक 205.2 लाख टन से यह थोड़ा ही ज्यादा है.
कितना है चावल का स्टॉक
चावल का स्टॉक आवश्यक स्तरों से लगभग 2.8 गुना अधिक था. इसी कारण 4 साल पहले की तुलना में एफसीआई (FCI) के गोदामों में समग्र अनाज स्टॉक की स्थिति ठीक है. लेकिन सितंबर में महंगाई दर में वृद्धि होने के बावजूद अनाज भंडारण में आ रही कमी सबसे बड़ी चिंता है. सितंबर में अनाज और अनाज उत्पादों की महंगाई दर 11.53 फीसदी रही है. अनाज के लिए यह उच्चतम वार्षिक दर है.
आटे के बढ़े दाम
गेहूं और आटे की वार्षिक रिटेल महंगाई दर 17.41 फीसदी तक पहुंच गई है. पिछले 8 महीनों में यह सर्वाधिक है. अगस्त में यह 15.72 फीसदी थी तो जुलाई में यह दर 11.73 फीसदी रही. गेहूं और गेहूं के आटे के दाम बढ़ गए हैं, क्योंकि किसानों ने अभी गेहूं की बुवाई नहीं की है और अगली फसल मार्च के मध्य के बाद ही बाजारों में आएगी.
वैश्विक बाजार में गेहूं के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में गेहूं की कीमतों में गिरावट आई है. शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड एक्सचेंज (Chicago Board of Trade Exchange) में बेंचमार्क गेहूं वायदा अनुबंध की कीमतें 7 मार्च के रिकॉर्ड 12.94 डॉलर प्रति बुशल से गिरकर 18 अगस्त को 7.49 डॉलर हो गईं है.
ये भी पढ़ें- Windfall Tax Hike: घरेलू तेल कंपनियों को झटका, कच्चे तेल पर 11,000 रु प्रति टन लगा टैक्स, नई दरें आज रात से लागू